उज्जैन, अग्निपथ। प्रजापति चौरासी संघ के प्रतिवर्ष होने वाले सारस्वत आयोजन श्रीयादे शीतला सप्तमी महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।
प्रजापति चोरासी संघ के अध्यक्ष एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री अशोक प्रजापत ने बताया की सांयकाल 4 बजे समाजजनों एवं माता बहनों की भव्य शोभायात्रा का आयोजन चौबीस खंबा माता के पूजन-अर्चन के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सम्मानित होने वाली प्रत्येक इकाई की मातृशक्तियों को सम्मान बैठाया गया एवं पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
संघ के समन्वय संयोजक बद्रीलाल चावडा एवं छगनलाल चक्रवर्ती ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक पारसचंद्र जैन थे, इनके द्वारा मातृशक्तियों जिनमें पूर्विया इकाई से श्रीमती मांगीबेन प्रजापत, हाडोतिया इकाई से शांतिबाई कुसुम्बीवाल, मालवी इकाई से पुष्पादेवी कुंभकार, गुजराती इकाई से मंजूबाई प्रजापति, मेवाडा इकाई नयापुरा से सीताबाई बेतडलिया, मारवाडा इकाई से गुलाबबाई प्रजापत, ब्रजवासी इकाई से मिश्रीबाई प्रजापत, मारू इकाई से सुंदर बाई प्रजापत, मेवाडा इकाई नलियाबाखल से भूलीबाई समीनदिया, लश्करी इकाई से लक्ष्मीबाई प्रजापत का शाल,श्रीफल,सम्मान पत्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मीनारायण प्रजापत (बुलेट) एवं सह संयोजक दिनेश कुंभकार ने बताया की शोभायात्रा मार्ग में समाज की प्रत्येक इकाईयों द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें हाडोतिया एवं मेवाडा इकाई द्वारा गुदरी चौराहे पर, ब्रजवासी इकाई द्वारा पटनी बाजार, पूर्विया इकाई द्वारा गोपाल मंदिर, लश्करी एवं मारवाडा इकाई द्वारा श्रीनाथ मंदिर ढाबा रोड पर, मेवाडा नयापुरा एवं गुजराती इकाई द्वारा दानीगेट के समीप, मालवी इकाई द्वारा दानीगेट एवं बरदिया व मारू इकाई द्वारा महाकाल मंडप के समीप स्वागत किया गया। मुकेश प्रजापति द्वारा प्रजापति हिरोज आर्गेनाईजेशन के माध्यम से स्वागत किया गया। संघ के पदाधिकारी रमेश मुन्नालालजी एवं प्रकाश प्रजापत (फोटोग्राफर) ने बताया की विभिन्न इकाईयों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों द्वारा भी मातृशक्तियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मॉ श्रीयादे की महाआरती की गई एवं दुलिचंद्र कविराज द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। तदुपरांत भण्डारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुंभकार ने किया आभार रवि प्रजापत ने प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्व श्री मांगीलाल बिलोटिया, लीलाधर कुंभकार, किशोर तनोडिया, रामचंद्र भैया, गुलाब नगरिया, दुलिचंद्र एल्डरमैन, जगदीश नगरिया, सुरेश बिलोटिया, सालगराम पटेल, मनोहर सुरासा, मोहन रायल, अंबाराम प्रजापत, मुकेश प्रजापति, ललित प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, सूरजमल टेलर, नारायण नगरिया, सुरेश पटेल, श्याम पटेल, भगवानदास प्रजापत, कैलाश चारधाम, प्रहलाद प्रजापत, कन्हैयालाल दामाद, दिनेश मंगरोला, भैरूलाल नागझिरी, जीतमल नगरिया, घनश्याम प्रजापत, ओमप्रकाश लाडनवा, राजकुमार बोबरिया, रमेश बोबरिया, अशोक बेतडलिया, समरथ देवलिया, मदन प्रजापत, प्रेम खलीफा, किशोर प्रजापत, राहुल प्रजापत, ओंकारलालजी, प्यारचंद्र सि़द्धू, अरूण प्रजापत राधेश्याम प्रजापत, नरेन्द्र मंत्री, शेखर चक्रवर्ती, रवि प्रजापत, मंगल कुंभकार, किशोर प्रजापत, ओंकारलालजी, गणेशराम ब्रहम,, पुरूषोत्त्म नानाभैया, प्रेमचंद्रजी आष्टा, दिलीप पटेल, अनिल प्रजापत, के साथ ही महिला मंडल में दौलत चक्रवर्ती, सुशिला कसुन्द्रिया, बेबी जिजोतिया, शोभा बाई, राधाबाई, गायत्रीबाई, सौरम कसुन्द्रिया आदि मातृशक्तियां एवं गणमान्यजन।