बडऩगर, अग्निपथ। अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव को लेकर वकील दो धड़ों में बंट गए हैं। इस बीच दो सहायक निर्वाचन अधिकारियों के खुद को प्रक्रिया से अलग करने के बाद एक धड़े द्वारा चुनाव अधिकारियों के पैनल पर सवाल उठाते हुए नवीन चुनाव अधिकारियों का पैनल बनाकर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
वहीं पहले से तैनात निर्वाचन अधिकारियों की पैनल अपने दो चुनाव अधिकारियों के त्याग पत्र के बाद भी चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लगा है। जिसमें बैठक के बाद अध्यक्ष के रूप में तीन नामांकन में से एक का नाम निर्विरोध तय कर लिया गया है। जिसकी औपचारीक घोषणा शनिवार की जायेगी।
पूर्व घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत तीन अभिभाषकों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किये थे। शनिवार को नामांकन वापसी के पूर्व ही शुक्रवार को एक बैठक में सहमति से अंकित दवे व अनिल शर्मा ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिये हैं। जिसके चलते एक मात्र उम्मीदवार शेष रहने से अभिभाषक कैलाश वाघेला निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।
हालांकि औपचारिक घोषणा शनिवार को की जावेगी। जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय झाला ने बताया कि दो अभ्यर्थियों के नाम वापसी के फार्म प्राप्त हो गये है। इसलिए श्री वाघेला निर्विरोध अध्यक्ष होंगे। इस घोषणा के बाद अभिभाषकों के एक धड़े ने वाघेला का फूलमाला से स्वागत कर खुशी का इजहार किया।
नया चुनावी कार्यक्रम सामने आया
इधर अभिभाषक संघ बडऩगर की कार्यकारिणी बैठक में दो सहायक निर्वाचन अधिकारी के त्याग पत्र देने व स्टेट बार कोंसिल के आदेश की अवेहलना को कारण बताते हुए चुनाव अधिकारियों की पैनल भंग करते नए चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय मलहोत्रा के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में विजयबहादुर सिंह, गजेन्द्र यादव, विश्वास पण्ड्या के नाम सामन आए हैं। साथ ही नया चुनावी कार्यक्रम भी घोषित किया गया। इसके तहत 25 से 31 मार्च तक अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी। ऐसे में आगे क्या होगा इस पर एक बार फिर नजरे लगी हुई है।