शिविर में की नेत्र व देहदान की घोषणा, पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश

बडऩगर, अग्निपथ। प्रकृति से आपने प्रकाश, हवा, फल, फूल जैसा बहुत कुछ लिया है, पर बदले में आपने क्या दिया। इसके लिये आप अपने माता पिता की पुण्यतिथि अथवा जन्म दिवस पर एक एक पौधा जरूर लगाये।

यह बात अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सचिव पर्यावरणविद डॉ. अमृत पाटीदार ने कही। गीता भवन न्यास के 126वें नेत्र एवं दंत रोग चिकित्सा शिविर में कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि पाटीदार ने अपनी देह दान एवं नेत्रदान की घोषणा की। साथ ही पाटीदार ने सभी उपस्थित ट्रस्टियों को पौधों का वितरण कर इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।

नेत्र शिविर मे कुल 235 मोतीयाबिंद मरीजों का परीक्षण कर 75 मरीजों को ऑपरेशन हेतु मक्सी भेजा गया। विभिन्न बीमारी के 60 मरीजो को अलग अलग डॉ प्रवेश सोनी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. एस.एन. सोनी, डॉ. विनोद शास्त्री ने स्वास्थ्य परिक्षण कर नि:शुल्क दवाईयाँ दी । पथरी, सायटीका व ऑख मे डालने की दवाई भी नि:शुल्क 80 रोगीयों को वितरण की गई। शुगर बी.पी. की जाँच भी की गई।

शिविर में विशेष अतिथि प्रबंधक डीसीबी बैंक बडऩगर आकांक्षा अग्रवाल व अतिथि राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग प्रदेशाध्यक्ष सुनीता भाटी थीं। अतिथि परिचय प्रमोद पंचोली ने दिया। अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी द्वारा संस्था संबधी जानकारी दी गई।

अतिथियों का सम्मान ट्रस्टी विनोद मकवाना, सतीश नीमा, डॉ. विवेक शास्त्री, सुभाष गुप्ते, हरीश लाठी, विराग मिश्रा एवं विनोद शास्त्री ने किया। डॉ. जी.एल.ददरवाल नेत्रदान एवं देहदान प्रभारी द्वारा नेत्र संबंधी जानकारी एवं सावधानीयों के बारे में जानकारी दी।

इस शिविर में वीरेन्द्रसिंह राठौर, भैरूलाल वर्मा, योगेश आचार्य, नटवरलाल पटवारी, राजेन्द्र कोशल, सत्यनारायण कुमावत, ओमप्रकाश गेहलोत, चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, ललीत सोनी, संजय कुमावत, सचिन माली ने अपनी सेवायें दी। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर मेहता द्वारा किया गया।

Next Post

यूरिया से बना रहे थे नकली डीजल एक्जास्ट राजस्थान के 4 आरोपी गिरफ्तार

Fri Mar 25 , 2022
विक्रम पटेल के वेयर हाउस के पीछे चल रहा था टाटा का नकली कारखाना देवास, अग्निपथ। एबी रोड स्थित शिप्रा क्षेत्र में वेयर हाउस के पीछे किराए की जगह लेकर कारखाने में चोरी-छुपे नकली डीजल एक्जास्ट फ्लुइड (डीईएफ) यूरिया की मदद से बनाया जा रहा था। इसको बेचने के लिए […]