उज्जैन में होगा दो दिवसीय भारतीय युवा संसद का आयोजन

2-3 अप्रैल को नोबेल पुरस्कृत कैलाश सत्यार्थी करेंगे युवाओं से संवाद

उज्जैन, अग्निपथ। लोकतान्त्रिक मूल्यों में आस्था, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में युवाओं की सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका के मद्देनजऱ, युवा पीढ़ी प्रत्यक्ष रूप से भारतीय लोकतान्त्रिक प्रणाली को समझे, इसके उन्नयन-विकास में सक्रीय रूप से भागीदारी दे आदि उद्देश्य के साथ प्रतिवर्ष भारतीय युवा संसद का आयोजन किया जाता है।

आयोजन में संस्कृत संवाद का एक अनूठा प्रयोग भी रहेगा, जिसने पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।

इसी उद्देश्य को विस्तार देते हुए “लोकतंत्र : युवाओं की सहभागिता’’ विषयक दो-दिवसीय भारतीय युवा संसद का आयोजन 2-3 अप्रैल, 2022 को विक्रमकीर्ति सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में किया जा रहा हैं।

आयोजन महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, विक्रम विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, श्री महाकाल मन्दिर समिति, मध्यप्रदेश समाजविज्ञान अनुसन्धान केन्द्र, माधव साइंस कॉलेज जल संसद, ईटीवी भारत के संयुक्त तत्वावधान से मीडिया फाउंडेशन (न्यास) द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।

आयोजन में बीस से अधिक राज्यों के 400 युवा/विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। जिसमें वे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्योन्मुखी नेतृत्व संभावनाओं तथा कार्य-योजना की समझ विकसित कर सकेंगे।

आयोजन में आमन्त्रित प्रमुख अतिथियों/मुख्य वक्ताओं में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मध्यप्रदेश विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम, राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, दिल्ली विधानसभाध्यक्ष रामनिवास गोयल, हिमाचल प्रदेश विधानसभाध्यक्ष विपिन परमार, असम विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन, छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मन्त्री डॉ. मोहन यादव, उद्योग मन्त्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, बिहार सरकार के पथ निर्माण मन्त्री नितिन सिन्हा, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा, राष्ट्रीय चिन्तक केएन गोविन्दाचार्य, मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, अंडमान-निकोबार के सांसद कुलदीप शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष निनोंग इरिंग, सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी, प्रदेश सरकार के पूर्व शहरी विकास मन्त्री जयवर्द्धन सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कावरे, एनसीआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश सकलानी, असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव मोहन पन्त, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय-भोपाल के कुलपति प्रो.केजी सुरेश शामिल हैं।

आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगा शांति निकेतन के नोबेल पुरुस्कृत सम्मानित कैलाश सत्यार्थी का युवाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद, जिसमे वे सवाल जवाबों के जरिये युवा जिज्ञासा को जानेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। आयोजन हेतु गठित समिति में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश पाण्डेय, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय- उज्जैन के कुलपति प्रो. विजयकुमार सी.जी., मध्यप्रदेश समाज विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र-उज्जैन के अध्यक्ष प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय-भोपाल के कुलपति प्रो.केजी सुरेश, महाकाल मन्दिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़, माधव साइंस कॉलेज के प्राचार्य अर्पण भारद्वाज, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, ईटीवी के ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक तथा भारतीय युवा संसद के मानद संयोजक व संस्थापक आशुतोष जोशी, मीडिया फाउंडेशन के सिद्धार्थ शामिल हैं। आयोजन में सहभागी प्रतिभागियों हेतु आयोजन सहभागिता प्रमाण-पत्र मध्यप्रदेश विधानसभा के लोगो सहित विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित होंगे।

आयोजन में कुम्भ नगरी स्मार्ट सिटी-उज्जैन, नगर निगम-उज्जैन एवं जिला प्रशासन के विभिन्न प्रॉजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध होगी।भारतीय संसद के प्रक्रम ब्यूरो ऑफ़ पार्लियामेंट्री स्टडीज ट्रेनिंग (पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसिस) के सौजन्य से प्रतिभागियों को संसदीय प्रकाशन हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में रजिस्ट्रेशन किट में दिया जाएगा ।

आयोजन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण होने जा रहीं हैं, किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु वेबसाइट या सम्पर्क डैस्क पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। आयोजन सामाजिक-राजनैतिक क्षेत्र में सहभागिता के इच्छुक छात्रों हेतु बारहखड़ी की तरह हैं। आयोजन में प्रत्येक सत्र में चयन से श्रेष्ठ प्रश्न, संवाद, अनुशासन, सामग्री का चयन और रिपोर्ट राइटिंग से जुड़े कुल पांच अवार्ड होंगे।

इसके अलावा सोश्यल मीडिया लाइव, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर प्रस्तुत पोस्ट तथा वोलिएंटरस की कैटेगरी में भी अवार्ड होंगे।

सभी प्रतिभागियों को आयोजन के दौरान कुल दो कम्युनिकेशन वर्कशॉप, दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सत्र, प्रश्न काल के अतिरिक्त विभिन्न विचारधाराओं के प्रतिनिधियों, मंत्रियों के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों के साथ सीधे सम्वाद का मौका होगा।

मुख्य विषय लोकतंत्र युवाओं की सहभागिता के अतिरिक्त ताज़ातरीन उक्रेन-रूस विवाद, अफगानिस्तान-नाटो सेना की वापसी, पाकिस्तान की राजनैतिक उथलपुथल, धारा 370 और ताज़ातरीन कश्मीर फाइल मूवी के साथ ही भारतीय चुनाव- उसके परिणाम, दुनिया का तेल संकट, ग्लोबल वार्मिंग, शिक्षा नीति के साथ ही आज़ादी के 75 साल की समीक्षा, पेगासस, श्रीलंका, नेपाल सहित अनेक चर्चा के विषय होंगे।

मालवा अंचल में युवाओं से सीधे तौर पर जुड़ा यह प्रथम आयोजन हैं, जिसमें युवाओं को केन्द्र में रख कर आयोजन की रुपरेखा तैयार की गयी हैं। आयोजन को लेकर देश भर के विद्यार्थियों/युवाओं में विशेष उत्साह हैं खासकर महाकाल के दर्शन, क्षिप्रा स्नान, ओंकारेश्वर और महेश्वर की धार्मिक मान्यता का के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से देश-दुनिया में विशेष महत्व हैं।

मीडिया फाउंडेशन द्वारा पिछले दो दशक से युवाओं को लेकर ऐसे आयोजन देश भर के सुदूरवर्ती राज्यों में ऐसे आयोजन किये जाते रहे हैं। फाउंडेशन इसके अतिरिक्त पत्रकारिता के विद्यार्थियों, प्रशिक्षु पत्रकारों के समय समय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करता रहा है साथ ही लॉ और पोलिटिकल साइन्स के साथ ही एमएसडव्लू के विद्यार्थियों के साथ एडवोकेसी, जर्नल पब्लिकेशन के रचनात्मक आयोजन करता रहता हैं।

Next Post

केडी गेट शराब दुकान पर लगाया ताला

Wed Mar 30 , 2022
प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान के साथ रहवासियों ने बोला धावा, कहा दुकान खुली तो फिर करेंगे आंदोलन उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट स्थित रिहायशी इलाके से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी नेत्री नूरी खान ने अपने समर्थकों औऱ स्थानीय लोगों के साथ […]