उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ के तत्वावधान में जिला पंजा कुश्ती संघ भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के खिलाडिय़ों ने 10 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष संदीपसिंह कुशवाह व सचिव जितेंद्रसिंह कुशवाह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। गोपाल यादव व प्रतीकसिंह तोमर के नेतृत्व में उज्जैन जिले की टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 पदकों पर कब्जा जमाया।
इन्होंने जीते पदक
खिलाडिय़ों में अजय आंजना 90 किलोग्राम रजत-कांस्य पदक, आकाश यादव 100 किलोग्राम रजत पदक, अल्ताफ पटेल लेफ्ट हेंड से गोल्ड मेडल व राईट से कांस्य पदक, गौरव डोडिया लेफ्ट से 80 कि.ग्रा. में सिल्वर मेडल, तनिष्कसिंह सेंगर 110 प्लस में लेफ्ट से गोल्ड व राईट से सिल्वर मेडल, अदनान अंसारी 75 कि.ग्रा. में लेफ्ट से कास्य पदक जीतकर उज्जैन को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर संस्था के पदाधिकारी देवेन्द्रसिंह, पंकज गुप्ता, रवि मालवीय, संतोष ने बधाई प्रेषित की।