बैंक से रुपयों का बेग लेकर भागे बदमाश

chori bag

उज्जैन, अग्निपथ। जिला सहकारी बैंक माकड़ोन से बदमाशों ने रुपयों से भरा बेग उड़ा दिया। पुलिस ने कैमरों के फुटेज खंगाले तो तीन संदिग्ध बदमाश दिखाई दिये। मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा में सोसाइटी सचिव करण पिता रामसिंह (68) ग्राम झलारा ग्रामीणों से एकत्रित पैसा जमा करने के लिये शाम 4 बजे बैंक पहुंचे थे। उन्होने डेढ़ लाख से भरा बेग टेबल पर रखा। जिसमें कुछ दस्तावेज और चाबियां रखी हुई थी।

उसी दौरान एक ग्रामीण ने उन्हे पैसे देकर जमा रसीद देने के लिये कहा। बैंक में सोसाइटी सचिव कक्ष अलग बना हुआ है। करणसिंह ने रसीद बनाई और बेग देखा तो गायब था।

बैंक में पूछताछ करने पर बेग का पता नहीं चला। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। बैंक में हुई वारदात का पता चलते ही पुलिस जांच के लिये पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें 2 संदिग्ध कक्ष से बाहर निकलते और एक अन्य साथी के साथ जाते दिखाई दिये।

फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश की जा रही है। बुधवार शाम तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई थी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश बाहरी हो सकते है।

Next Post

किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा

Wed Mar 30 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने बुधवार को 10 साल की सजा सुनाई है। उपसंचालक (अभियोजन) डॉ. साकेत व्यास ने बताया कि 11 नव बर 2020 को नाबालिग दीपावाली पर्व होने पर रंगोली बनाने के लिये बाजार कलर लेने गई थी। जब वापस […]