उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर की पहचान बन चुके टेपा सम्मेलन को शुक्रवार को 50 साल पूरे हो जाएंगे। शुक्रवार रात कालिदास अकादमी के मंच पर आयोजित टेपा सम्मेलन को स्वर्ण महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। स्वर्ण महोत्सव आयोजन है लिहाजा इस बार के टेपा सम्मेलन में बहुत कुछ अलग होने वाला है।
अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा और शिवा खत्री के मुताबिक 1 अप्रैल शुक्रवार की रात 8 बजे से टेपा सम्मेलन की शुरूआत होगी। इस बार ख्यात हास्य अभिनेता सुनील पाल टेपा सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
ये कवि होंगे शामिल
टेपा सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र दुबे रायपुर, सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा, अतुल ज्वाला इंदौर, आशीष आदित्य नरसिंहपुर, प्रिया खुशबू कन्नोज आदी शामिल होंगे। टेपा सम्मेलन के सूत्रधार कवि अशोक भाटी और सहयोगी कुलदीप रंगीला, प्रेमशीला श्रीवास्तव रहेंगे। आयोजन के दौरान टेपा रपट, प्रशस्ति वाचन, टेपा चिल्मी मुकदमें चलेंगे और अतिथियों को विचित्र वेषभूषा पहनाई जाएगी।
1970 में हुई थी शुरुआत
मनीष शर्मा ने बताया कि वर्ष 1970 में शहर में स्व. डा. शिव शर्मा जी और उनके साथियों ने टेपा सम्मेलन की शुरूआत की थी। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण की वजह से आयोजन नहीं हो सका था। इस बार 50 वें टेपा सम्मेलन को स्वर्ण महोत्सव के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
नेता-अधिकारी होंगे अतिथि
आयोजन समिति के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि टेपा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव शामिल होंगे। इनके अलावा सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महेश परमार, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, डा. कात्यायन मिश्र और समाजसेवी धर्मेंद्र गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में आयोजन में शामिल होंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
- (1) स्व. लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग टेपा सम्मान- सुनील पाल
- (2) पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान- पद्मश्री सुरेंद्र दुबे
- (3) सांदीपनि न्यास टेपा सम्मान- कवि सुरेंद्र यादवेंद्र
- (4) रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान- कवयित्री प्रिया खुशबू
- (5) टेपा कला संकेत सम्मान- चित्रकार देवीलाल शर्मा
- (6) पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान- पत्रकार प्रदीप मालवीय
- (7) एड़वोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान- पत्रकार प्रकाश त्रिवेदी
- (8) पत्रकार सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान- पत्रकार रामसिंह चौहान
- (9) स्व. किशनलाल जायसवाल टेपा सम्मान- कवि अतुल ज्वाला
- (10) स्व. रणछोड़सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान- कवि आशीष आदित्य