विशाल वाहन रैली में गूंजेगा “हाथी घोड़ा पालकी-जय झूलेलाल की”
उज्जैन, अग्निपथ। चेटीचंड महापर्व पर 2 अप्रैल को संतराम सिन्धी कॉलोनी व पटेल कालोनी से सुबह 9 बजे भव्य वाहन रैली प्रारंभ होगी। वाहन रैली में देंगे स्वच्छता का संदेश, स्वागत के बाद सडक़ से कचरा भी उठवाएंगे।
फ्रीगंज के रद्वय स्थल टॉवर पर भव्य मंच बनाया गया है। जहाँ से सभी एकत्रित होकर झुलेलाल जी के जयकारे लगाते हुवे रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इंदिरा नगर में नवनिर्मित सिंधु भवन पहुंचेगी। जहा पर भंडार प्रसाद का आयोजन किया गया । वाहन रैली में 10 डीजे की गाडिय़ां, 10 विंटेज गाडिय़ां, घोड़े, बग्घियां, 100 ई रिक्शा, 10 बसें, सैकड़ों दो पहिया वाहन, बाग्घियों में बच्चे भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, संत लीला शाह बनकर सवार होकर चलेंगे।
कार्यक्रम संयोजक महेश परियानी, संतोष लालवानी ने पूरे कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह भी किया है। पारिवारिक वाहन रैली में हजारों की तादाद में समाजजन हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए निकलेंगे। वाहन रैली का विभिन्न चौराहों पर भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा।
सिन्धु जाग्रत संस्था के तीनो संरक्षक अर्जुन खत्री रमेश राजपाल, रमेश समधानी अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी, उपाध्यक्ष तीरथधाम रामलानी, प्रताप रोहरा रूप पमनानी, वासु केसवानी, अरुण रोचवानी, महेश गंगवानी, जवाहर सनमुखानी सुनील खत्री, डॉ. जितेंद्र जेठवानी, रमेश गजरानी, किशन भाटिया, गिरधारी लालवानी, अशोक चावला, दिलीप धनवानी, सुरेश सनमुखानी, होतचंद सेठिया, अजय रोहरा, जितेंद्र सेठिया, भव्य परिवारिक रैली के संयोजक धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, किशोर मुलानी, जितेंद्र कृपलानी, कमल शाहलानी एवं समाजसेवियों ने भी पारिवारिक वाहन रैली को सफल बनाने का अनुरोध दीपक वाधवानी, अनिल फुलवानी, नरेश धनवानी, श्रीकांत माखीजानी, भव्य पारिवारिक वाहन रैली में देंगे स्वच्छता का संदेश, स्वागत के बाद सडक़ से कचरा भी उठवाएंगे।
समाज के मीडिया प्रभारी सन्तोष कृष्णानी ने बताया कि विशाल पारिवारिक वाहन रैली में शामिल 100 से अधिक ई रिक्शाओं पर स्वच्छता के संदेश देते हुए पोस्टर लगेंगे। जहां भी रैली का स्वागत होगा, वहां सफाई व्यवस्था हेतु 20 से अधिक कर्मचारी तैनात रहेंगे जो स्वागत के तुरंत बाद सफाई करेंगे। रैली के पीछे ट्रेक्टर ट्राली पूरे मार्ग में चलेगी जिसमें सडक़ से कचरा साफ कर तुरंत डाला जाएगा।
3 अप्रैल रविवार को सिंधु जागृत के बैनर तले भव्य सांस्कृतिक आयोजन दशहरा मैदान में होगा जिसमें देश के प्रसिद्ध सिंधी संगीतकार जतिन उदासी की भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी। जिसमें सैकड़ों की तादाद में सिंधी समाजजन शामिल होंगे तथा सांस्कृतिक आयोजन के साथ सिंधी व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया जाएगा।