सुबह सूर्य को अध्र्य, शाम को कैलाश खेर के भजन

2 अप्रैल को उज्जैन मनाएगा गौरव का दिन, मुख्यमंत्री होंगे अतिथि

उज्जैन, अग्निपथ। गुड़ी पड़वा पर नव संवत्सर के आगमन को उल्लास के साथ मनाने की परंपरा उज्जैन में पुरानी है, पहली बार उज्जैन में नव संवत्सर के पहले दिन नगर गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। शनिवार को पूरे दिन शहर में विभिन्न आयोजन होंगे।

गौरव दिवस पर शहर के विभिन्न चौराहों को सजाया गया है। सुबह शिप्रा तट पर सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ ही आयोजनों का सिलसिला शुरू होगा। बाइक रैली निकलेगी, हाट बाजार सजेगा, नए कारखाने का शिलान्यास होगा और शाम को मुंबई के ख्यात गायक कैलाश खैर रामघाट पर भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे।

नगर गौरव दिवस का मुख्य आयोजन रामघाट पर शाम 7 बजे से आरंभ होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। नगर गौरव दिवस मनाने का कांसेप्ट भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ही है।

पिछले दो साल से कोरोना की वजह से उज्जैन में नव संवत्सर पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो सका था लिहाजा इस बार आयोजन को भव्य पैमाने पर करने की प्लानिंग की गई है।

5 हजार बाइकर्स की रैली

नगर गौरव दिवस पर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बाइक रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। यह रैली शनिवार शाम 5.30 बजे से तपोभूमि से शुरू होगी और महामृत्युंजय द्वार, शांति पैलेस बायपास से होती हुई कार्तिक मेला ग्रांउड तक पहुंचेगी। रैली के लिए मोबाइल एप पर करीब 5 हजार पंजीयन हो चुके है।

शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

नगर गौरव दिवस के आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर के जरिए शाम 5.15 बजे उज्जैन पहुचेंगे। वे शाम 5.30 बजे नवाखेड़ा गांव इंदौर रोड़ पर फैक्ट्री के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाम 6.50 बजे संभागीय हाट बाजार नीलगंगा पर आयोजित गौरव मेले में भाग लेंगे। शाम 7.20 बजे रामघाट पहुंचकर नगर गौरव दिवस के मुख्य आयोजन में शामिल होंगे और रात 10.15 बजे इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।

20 संस्थाओं ने की चौराहों की सजावट

गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित नगर गौरव दिवस के आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहर की सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं भी आगे आई है। शहर की 20 संस्थाओं ने 20 अलग-अलग चौराहों पर आकर्षक साज-सज्जा की है। महिला उद्योग भारती संगठन द्वारा शनिवार सुबह महामृत्युंजय द्वार पर शहर की सबसे बड़ी गुड़ी सजाई जाएगी।

नए उद्योग की रखेंगे नींव

शनिवार शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर रोड पर नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी की औद्योगिक ईकाई का भूमिपूजन करेंगे। नवाखेड़ा में पीथमपुर की प्रतिभा स्वराज कंपनी को 27 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। कंपनी यहां ग्रीन गारमेंट निर्माण ईकाई की शुरूआत करेगी। इस ईकाई पर करीब 100 करोड़ रूपयों का निवेश होगा और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Next Post

जमीन पर पटका सिर, गर्दन मरोडक़र कर दी हत्या

Fri Apr 1 , 2022
पंवासा में बंद कमरे से मिली महिला की लाश उज्जैन, अग्निपथ। बंद कमरे में मिली महिला की लाश का मामला हत्या का सामने आया। महिला का सिर जमीन पर पटका गया था, उसकी गर्दन मोडक़र हत्या की गई थी। घटना के बाद से पति फरार है, जिसके साथ मृतका इंदौर […]