चार हमलावरों की तलाश, प्रकरण दर्ज कराने को लेकर थाने पर लगी भीड़
उज्जैन/तराना, अग्निपथ। शुक्रवार शाम तराना के भाजपा नगर अध्यक्ष की कार पर चार बदमाशों ने हमला किया। कार में उनका साथी सवार था। जिस पर पिस्टल से फायर किया गया। कार का कांच फूट गया। बदमाश मौके से भाग निकले।
तराना में मालीपुरा फतेहसिंह की गली में रहने वाले प्रवीण पिता बद्रीलाल पलोत्रा भाजपा नगर अध्यक्ष है। दोपहर में वह कार (एमपी 43 सी 6293) में सवार होकर साथी विकास उर्फ भैरु ठाकुर के साथ भाई के कोल्ड स्टोर पर जा रहे थे। तभी रुपाखेड़ी रोड पर 2 बदमाशों ने अपनी बाइक कार के आगे लगा दी।
पीछे बैठे बदमाश शाहरुख पिता कालू ताजपुरिया उसे पिस्टल निकाली ओर फायर कर दिया। उसने 2 गोली चलाई जो कार का कांच फोडक़र आर पार हो गई। कार का कांच फूटने से उन्हे चोंट लगी।
कार से उतरने पर समीप खड़ी आयशर के पीछे से आरिफ शाह और मोनू ताजपुरिया हाथ में चाकू-पिस्टल लेकर आये और बोला कि हमारी लकड़ी की टाल की शिकायत की थी। दोनों गाली-गलौच कर रहे थे, जिन्हे भाजपा नगर अध्यक्ष ने रोकने का प्रयास किया तो चाकू से वार किया। बीच बचाव में विकास आया तो आरिफ ने उसे भी चाकू मारा और कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
घटना की जानकारी लगते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की ाीड़ लग गई। तराना पुलिस ने मामले में प्रवीण पलोत्रा की शिकायत पर शाहरुख, आरिफ, मोनू और एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के साथ 6 अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
रात में तोड़ी गई लकड़ी की टाल
भाजपा नेताओं की ाीड़ लगने पर एसडीएम एकता जयसवाल थाने पहुंच गई थी। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की गई और रात में ही जेसीबी मशीन बुलाकर आरिफ शाह की लडक़ी की टाल को तोडऩे की कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तराना में तैनात कर दिया गया।