दुनिया के अनेक देश कटिबद्ध हुए हैं बच्चों की गुलामी और मजदूरी को समाप्त करने के लिए -सत्यार्थी

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती सभागार में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिंतक कैलाश सत्यार्थी, नई दिल्ली का विशिष्ट व्याख्यान हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलाधिपति डॉ प्रकाश बरतूनिया ने की।

सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय थे। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जगमोहन शर्मा की काव्य कृति यक्षप्रिया की पाती का लोकार्पण किया गया। पुस्तक की समीक्षा विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की।

आयोजन की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमेधा सत्यार्थी, नई दिल्ली, पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी जे विजय कुमार मेनन, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के कुलपति डॉ दिनेश शर्मा एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे।

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक दौर में इस बात की चर्चा कोई नहीं करता था कि बच्चे बड़े पैमाने पर मजदूरी करते थे। इसी दृष्टि से बाल अधिकारों को लेकर विशेष प्रयास किए गए और यूएन में सतत विकास लक्ष्य के तहत बाल मजदूरी एवं बाल वेश्यावृत्ति को समाप्त करने का संकल्प लिया गया।

बच्चों की गुलामी और मजदूरी को समाप्त करने के लिए दुनिया के अनेक देश कटिबद्ध हुए हैं। बाल मजदूरी समाप्त करने से बेरोजगारी की समस्या का समाधान सम्भव है। वर्तमान दौर में हवा और समुद्र का विनाश किया जा रहा है। इसके विरुद्ध सभी को सजग होना होगा। भारत भूमि शांति के लिए जानी जाती है, लेकिन एक समय तक किसी को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं मिला था।

Next Post

रामघाट से खून वाले कपड़े गायब, पुलिस ने जब्त किए जूते चरित्र शंका में पत्नी की

Sun Apr 3 , 2022
हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेजा उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा इलाके में गर्दन मरोडक़र पत्नी की हत्या करने वाले अपराधी अरूण को रविवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। 31 मार्च की शाम पत्नी आरती की हत्या करने के बाद अरुण एक जोड़ कपड़े साथ लेकर […]