महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक हुए शामिल, कांग्रेस ने झांकी रैली में ताकत

उज्जैन, अग्निपथ। बढ़ती हुई महंगाई को मुद्दा बनाने के लिए रविवार को शहर और जिला कांग्रेस ने विशाल विरोध रैली निकाली। इस रैली में कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी शामिल हुए। पार्टी की जिला और शहर ईकाई ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। लंबे अरसे के बाद कांग्रेस का शहर में बड़ा राजनैतिक कार्यक्रम था।

रविवार दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महासचिव व प्रदेश प्रभारी वासनिक की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय क्षीरसागर से रैली की शुरूआत की। इस रैली में कुछ कार्यकर्ता केंद्र सरकार की शव यात्रा लेकर चल रहे थे, कुछ के हाथ में महंगाई का विरोध दर्शाते हुए नारे लिखी तख्तियां थी। विरोध रैली नईसडक़, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पर पहुंचकर जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

इस जनसभा को मुकुल वासनिक के अलावा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, बाला बच्चन, कमलेश्वर पटेल, विधायक दिलीप गुर्जर, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, महेश परमार, विशाल पटेल, पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।

मुकुल वासनिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रोजाना महंगाई की मार हर व्यक्ति पर पड़ रही है। खाद्य वस्तुएं, रसोई गैस, बिजली सहित रोज काम आने वाली जरूरत की चीजें के भाव रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं। चुनाव के समय गरीबों की बात करने वाली इस भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार की महंगाई पर लगाम नहीं है।

कांग्रेस की सभा में पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, योगेश शर्मा, आजाद यादव, चेतन यादव, राजेंद्र वशिष्ठ, करण कुमारिया, विवेक यादव, अर्जुन मालवीय, जितेंद्र गोयल, कैलाश बिसेन, भरत शंकर जोशी, नूरी खान, अंजू जाटवा, अशोक भाटी, नाना तिलकर, सलीम कबाड़ी, अरुण रोचवानी, दीपेश जैन, बबलू खींची, दिनेश जैन बोस, राजकुमार केरोल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Next Post

धार्मिक भावना भडक़ाकर धर्मांतरण का प्रयास, छह आरोपी गिरफ्तार

Sun Apr 3 , 2022
देवास, अग्निपथ। जिले के आदिवासी अंचल श्यामपुरा में धर्मांतरण के प्रयास से जुड़ा मामला सामने आया है। कुछ लोगों के द्वारा अन्य लोगों को एकत्रित करके देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया और अपने देवी-देवताओं को श्रेष्ठ बताकर ब्रेन वॉश करने का प्रयास किया गया। मामले में […]