देवास, अग्निपथ। जिले के आदिवासी अंचल श्यामपुरा में धर्मांतरण के प्रयास से जुड़ा मामला सामने आया है। कुछ लोगों के द्वारा अन्य लोगों को एकत्रित करके देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया और अपने देवी-देवताओं को श्रेष्ठ बताकर ब्रेन वॉश करने का प्रयास किया गया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का प्रकरण दर्ज किया है।
उदय नगर में किराए के मकान में रहने वाला सुरेश ताहिर अपनी गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगाकर आदिवासी अंचल श्यामपुरा में लोगों का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहा है। फरियादी राजू भार्गव व गजराज डावर ने बताया कि श्यामपुरा से उसके पास फोन आया कि यहां सुरेश के साथ कुछ लोग बाहर के आये है जो धर्मांतरण कराने के लिए भोले-भाले आदिवासियों को एकत्रित कर रहे हैं।
जब वहां पहुंचे तो सुरेश ने हमसे कहा कि हमारे देवता आपके देवताओं से ज्यादा शक्तिशाली हैं, हम इनके दु:ख पीड़ा दूर करेंगे। हमारे ईश्वर इनको शक्ति प्रदान करेंगे, आपके देवता जो कार्य नहीं कर सकते हमारे देवता वो सब कर सकते हैं। इन्होंने हमारे देवता को नीचा कहा है, एवं अनेक तरह के कुतर्क देकर अपमानित किया जिससे मुझे ठेस लगी।
इसके बाद मैं और ग्राम कनाड़, श्यामपुरा, पुंजापुरा, उदयनगर के साथी थाने पर गए तो रिपोर्ट लिखवाने में मशक्कत करना पड़ी। इतने सारे लोगो के आने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी। जब हम सब थाने पर बैठ गए, क्षेत्र के बहुत से लोग इक_े हुए तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हुई। ऐसा लग रहा है कि किसी के दबाव के कारण कायमी नहीं की जा रही थी।
मौके पर महेश सोलंकी, विनोद सोनी, मुकेश वास्केल, गज्जू पटेल, दीपक बर्फा, शुभम वर्मा, रूपेश चौहान, जीतू श्रीवास, मोहन आदि उपस्थित थे। उधर पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी सुरेश, रोहन दोमनी, दिनेश चौहान निवासी उदय नगर, इदू चौहान निवासी बड़वानी, किरण एस. बडोले, भूरी चौहान निवासी खरगोन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
क्षेत्र में सक्रिय हैं बहलाने-फुसलाने वाले
जानकारी के अनुसार गरीब व भोले-भाले आदिवासियों का ब्रेनवॉश करने वाले कई लोग सीतावन क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनके द्वारा दूरस्थ अंचलों में अपनी गतिविधियां संचालित की जाती हैं। पहले परिवार की मदद करते हैं फिर धीरे-धीरे उनको धर्म के प्रति भडक़ाने का काम शुरू कर दिया जाता है।
इनका कहना
फरियादी राजू भार्गव व गजराज डावर की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का केस दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष तीन की तलाश चल रही है।
-पतिराम डावरे, थाना प्रभारी उदयनगर।