दुकानों के नाम अब हिन्दी में लिखना होंगे

महाकालेश्वर मंदिर

सीएम का आदेश, 400 से अधिक होटल के नाम को हिन्दी में लिखा जाएगा

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में जल्द ही होटल के नाम अब हिन्दी में देखने को मिलेंगे। महाकाल मंदिर के आसपास 400 से अधिक छोटी बड़ी होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस मौजूद है इनमें से अधिकतर के नाम की पट्टिका इंग्लिश में लिखी हुई है। जिसको बदलकर अब हिन्दी में किया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन कलेक्टर को निर्देश दिए है।

2 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर्व पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिप्रा नदी के रामघाट पर आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा था की में अभी शिप्रा नदी की और आ रहा था इस दौरान कई नई-नई होटल का निर्माण हो चुका है। शहर की अधिकतर होटल के नाम इंग्लिश में लिखे है। इनको जल्द ही हिन्दी में लिखना होगा। सीएम के आदेश के बाद अब जल्द ही शहर की होटल के नाम अब हिन्दी में देखने को मिलेंगे। मंच से सीएम ने अधिकारियों को कहा था इंग्लिश में नाम लिखे उससे हमें परेशानी नहीं लेकिन इंग्लिश के साथ साथ हिन्दी में भी नाम लिखे होना चाहिए ।

महाकाल मंदिर के पास 400 से अधिक होटल

महाकाल मंदिर में हजारों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते है। यहां आने वाले श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन हेतु रात अलग-अलग होटल में रुकते है। बीते एक दशक में मंदिर के सामने होटल की बाढ़ से आ गई है। यहां देखते ही देखते एक के बाद एक सैकड़ों होटल का निर्माण हो चुका है। कई होटल तो थ्री स्टार कैटेगरी की है। इनमें अधिकतर के नाम इंग्लिश में लिखे है।

कुछ दिन पहले संत ने उठाई थी मांग

संत परमहंस अवधेश पूरी महाराज ने कुछ दिन पहले ही महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर हुए नव निर्माण के नाम हिन्दी में रखने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। जिसमें अवधेश पूरी ने मांग की थी की महाकाल मंदिर के नए निर्माण के नाम संस्कृत या हिन्दी में लिखें जाए। महाकाल प्लाजा , महाकाल कियोस्क , महाकाल कॉरिडर इन सभी नामों को बदला जाए। सीएम के होटलों के नाम बदलने के आदेश के बाद संत खुश नजर आए।

Next Post

उदासी के भजनों पर झूमा सिंधी समाज, सिंधी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

Mon Apr 4 , 2022
चारों ओर गूंज उठा लाल. लाल..लाल झूलेलाल, हास्य कलाकारों ने गुदगुदाया उज्जैन, अग्निपथ। सिंधु जागृत समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय झूलेलाल जयंती महोत्सव के अंतिम दिन दशहरा मैदान लाल…. लाल…. लाल झूलेलाल और सिंधी अबाड़ी बोली मीठड़ी अबाड़ी बोली जैसे भजनों से गूंज उठा। जहां प्रसिद्ध सिंधी गायक जतिन उदासी […]