जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजन की शिकायतों को सुना
उज्जैन, अग्निपथ। प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुअंकिता धाकरे, एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम गोविन्द दुबे, जगदीश मेहरा एवं वीरेन्द्रसिंह दांगी ने आम शिकायतकर्ताओं की सुनवाई की तथा उनके यथोचित निराकरण के लिये सम्बन्धित विभाग को निर्देश जारी किये।
जनसुनवाई में ग्राम मजराखेड़ा के नागेश्वर ने शिकायत की कि जमीन के मामले में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत का निराकरण ठीक से नहीं किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलदार को परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। परसोली तराना निवासी संतोष ने जमीन का सीमांकन नहीं करने की शिकायत की।
तराना के युवराज सिंह ने पैतृक मकान को बड़े भाई द्वारा हड़प लेने की शिकायत की। इस सम्बन्ध में एसडीएम को निराकरण के लिये निर्देशित किया गया है। ग्राम शंकरपुर उज्जैन निवासी मुन्नालाल ने आवेदन दिया कि बार-बार आवेदन देने के बाद भी उनका नक्शा नगर निगम द्वारा पास नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्रीमती रानीबाई निवासी वार्ड-24 उज्जैन ने बीपीएल सूची में नाम जोडऩे का आवेदन दिया। इसी तरह काठबड़ौदा के नागू ने जमीन के सीमांकन के लिये कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की। कलेक्टर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के लिये कहा है।