उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात के मोरवी से महाकाल दर्शन को आए दर्शनार्थी महेंद्र व सोमभाई को सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मंदिर व्यवस्थाओं के साथ गौशाला का भी निरीक्षण कराया। उन्होंने बताया कि वे पशु पक्षी की सेवा के लिए संकल्पित हैं व उनके गुरु अवधकिशोर दास की प्रेरणा से गौशाला में एक आधुनिक पक्षीघर स्थापित करना चाहते हैं।
श्री जूनवाल ने उनको निर्माण की स्वीकृति दिलवाई। इस अवसर पर पीयूष त्रिपाठी, गौशाला समिति सदस्य श्री गोयल, प्रभारी गोपाल कुशवाहा उपस्थित रहे। नई दिल्ली के नियमित दान दाता मेंहंदीपुर बालाजी इंटरप्राइजेज के प्रोपेराइटर ने सोमवार को बड़ी संख्या में रम क्लीनर व सेनेटाइजर पाउच का स्टॉक दान में दिया।
कलेक्टर ने किया दान पुण्य
सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में कलेक्टर आशीषसिंह ने सोमवार को महाकाल मंदिर स्थित अनादिकल्पेश्वर मंदिर में पूजा कराई। इस दौरान उन्होंने मंदिर के 21 पंडे पुजारियों को कंबल दान कर भोजन के पैकेट वितरित किए।