उज्जैन, अग्निपथ। मेकअप मंत्रा ब्राईडल टेलेंट शो में उज्जैन की रजनी राठौर को सौंदर्य कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टेलेंट अवार्ड प्रदान किया गया। उनके साथ ग्रुप की साथियों को भी अवार्ड ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इंदौर के मनीष गुप्ता द्वारा उज्जैन में ब्राइडल टेलेंट शो आयोजित किया गया था। जिसमें रजनी राठौर ने अपने ग्रुप के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रजनी राठौर के साथ ही ग्रुप में शामिल राधिका, श्वेता, अर्पिता, भावना, जयता, कोमल, अनीता, ज्योति रोचवानी, शिवानी, शशि, वंदना, आरती, अनामिका, पिंकी शर्मा, ज्योति को सौंदर्य कला के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अवार्ड ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।