सौंदर्य कला में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर उज्जैन की रजनी को मिला टेलेंट अवार्ड

उज्जैन, अग्निपथ। मेकअप मंत्रा ब्राईडल टेलेंट शो में उज्जैन की रजनी राठौर को सौंदर्य कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टेलेंट अवार्ड प्रदान किया गया। उनके साथ ग्रुप की साथियों को भी अवार्ड ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इंदौर के मनीष गुप्ता द्वारा उज्जैन में ब्राइडल टेलेंट शो आयोजित किया गया था। जिसमें रजनी राठौर ने अपने ग्रुप के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रजनी राठौर के साथ ही ग्रुप में शामिल राधिका, श्वेता, अर्पिता, भावना, जयता, कोमल, अनीता, ज्योति रोचवानी, शिवानी, शशि, वंदना, आरती, अनामिका, पिंकी शर्मा, ज्योति को सौंदर्य कला के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अवार्ड ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

पांव धोकर किया 1000 पुलिस कर्मियों कासम्मान

Sat Apr 9 , 2022
कानून व्यक्ति को और संत मन को नियंत्रित करते हैं, पुलिस है तो समाज सुरक्षित: विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी उज्जैन, अग्निपथ। संत चौकीदार के रूप में समाज की, जीवन की खामीयों के लिये जागृति का काम करते है। वहीं पुलिसकर्मी नागरिकों के अमन चैन और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये […]