उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के ग्राहक मिलन समारोह
उज्जैन, अग्निपथ। किशनपुरा स्थित अम्बेडकर मांगलिक भवन में उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के ग्राहक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर मदनलाल ललावत ने कहा कि मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर सफलता निश्चित है , 20 वर्ष पूर्व बैंक करोड़ों के घाटे में थी, चंदेल जी के नेतृत्व में प्रयास हुआ तो प्रतिवर्ष लाखों रुपए का मुनाफा अर्जित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह चंदेल जी ने की । संचालन ठा.हरदयालसिंह एडव्होकेट ने किया । इस अवसर पर बैंक परिवार के सर्व कैलाश रामटेके, नाना तिलकर, राम अवतार गोमे, प्रकाश चंद्र धवन, राम गोपाल गहलोत, दिनेश नागर ,लालचंद ललावत ,राम प्रसाद जाटव ,मनीष धवन ,जयप्रताप सिंह पवार ,अजय शर्मा, रितेश खंडेलवाल ,हेमराज बारोट, बृजमोहन मरमट,अंबाराम मरमट, प्रतिक गोठवाल ,सुरेंद्र कपूर, महेश उपाध्याय, दिनेश राज, वीरेंद्र सिंह, नामदेव रामटेके, लालचंद चरणावत ,प्रभुदयाल बड़दयाल, श्रीकांत उदगीर,नरेंद्र गोठवाल, गणेश तगारे एवं श्रीमती ललिता राठौर, श्रीमती नूतन गोठवाल ,श्रीमती कुसुम झाला, श्रीमती वंदना मिमरोट, श्रीमती स्वाति तगारे श्रीमती सीमा तिवारी आदि का सम्मान सर्वश्रीमती शशि चंदेल ,मोतीलाल निर्मल ,एस एन शर्मा, अजय शंकर जोशी ,श्रीराम सांखला ,पुरुषोत्तम मिस्त्री, आशीष उपाध्याय ,दिनेशप्रतापसिंह बैस तथा राजा शास्त्री आदि ने किया । इस अवसर पर विशेष रुप से सर्व राजेंद्रसिंह चौहान ,वीरेंद्र सिंह पवार ,राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रकाश सिंह परिहार, मलखान सिंह दिखित, लाखन सिंह असावत आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।