बिनोद मिल्स के मजदूरों को मिला पूर्व संभागायुक्त एवं सपाक्स का समर्थन

Binod mill andolan 11 04 22

उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे धरने के 47वें दिन मंच पर पूर्व संभागायुक्त एवं पूर्व सूचना आयुक्त मध्यप्रदेश हीरालाल त्रिवेदी एवं सपाक्स के जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल ने श्रमिकों को मंच से संबोधित किया एवं उनके बकाया दिलाने में अपनी ओर से पहल करने का विश्वास दिलाया।

धरने को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि 32 वर्षों से संघर्ष करते हुए सर्वोच्च न्यायालय तक अपनी लड़ाई जीतकर मजदूरों ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। शासन को अब अविलंब भुगतान जमा कर मजदूरों को राहत देना चाहिये। उन्होंने श्रमिकों को अपनी लड़ाई सीमित संसाधनों एवं कम संख्या में होते हुए भी हौसला रखने पर बधाई दी।

सपाक्स के जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने मजदूरों के शानदार संघर्ष पर उनकी हिम्मत की दाद दी। उन्होंने कहा कि उचित होगा कि शासन मजदूरों का भुगतान समय रहते कर अपनी प्रतिष्ठा कायम रख ले। मजदूरों को इस उम्र में सर्वोच्च न्यायालय का पालन करवाने के लिए धरने पर बैठना पड़े यह सरकार के लिए लज्जा की बात है। धरने पर मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे, वस्त्र उद्योग संघ के प्रधानमंत्री हरिशंकर शर्मा उपस्थित थे।

Next Post

भविष्य निधि कार्यालय के बाहर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम

Mon Apr 11 , 2022
4 सालों से परेशान सडक़ परिवहन निगम के कर्मचारी 1 घंटे तक खड़े रहे कार्यालय के बाहर तब मिले अधिकारी उज्जैन, अग्निपथ। म.प्र. सडक़ परिवहन निगम द्वारा निगम कर्मचारियों को भुगतान की गई महंगाई भत्ते की एरीयर राशि में से भविष्य निधि अंशदान की काटी गई राशि जमा कराये जाने […]
Roadways employees andolan at Epfo ujjain 11 04 22