उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत हितकारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत कृपालसिंह जी ग्वालियर से उज्जैन आगमन पर 11 अप्रैल 2022 की सुबह 11 बजे विद्युत मंडल के रेस्ट हाउस में बोर्डिंग हाऊस की समीक्षा बैठक ली , बैठक में महाकाल वाणिज्य ,बसंत विहार एवं दशहरा मैदान में स्थित प्रोपर्टी तथा उसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर संतश्री का अभिनन्दन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा.हरदयालसिंह एडव्होकेट, शहर अध्यक्ष-राजेंद्रसिंह राठौड़ ,शहर कार्यकारी-चन्दरसिंह भाटी,शहर उपाध्यक्ष-प्रकाशसिंह परिहार एवं जितेंद्रसिंह तोमर आदि ने सम्मान किया । इस अवसर पर संतश्री ने कहा कि शीघ़ ही बोर्डिंग हाऊस की संपत्ति का उपयोग समाज हित में आरंम्भ किया जाएगा ।