राजपूत हितकारिणी सभा के अध्यक्ष संत कृपालसिंह जी ने उज्जैन में समीक्षा बैठक ली

sant kripal singh ji

उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत हितकारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत कृपालसिंह जी ग्वालियर से उज्जैन आगमन पर 11 अप्रैल 2022 की सुबह 11 बजे विद्युत मंडल के रेस्ट हाउस में बोर्डिंग हाऊस की समीक्षा बैठक ली , बैठक में महाकाल वाणिज्य ,बसंत विहार एवं दशहरा मैदान में स्थित प्रोपर्टी तथा उसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई ।

इस अवसर पर संतश्री का अभिनन्दन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा.हरदयालसिंह एडव्होकेट, शहर अध्यक्ष-राजेंद्रसिंह राठौड़ ,शहर कार्यकारी-चन्दरसिंह भाटी,शहर उपाध्यक्ष-प्रकाशसिंह परिहार एवं जितेंद्रसिंह तोमर आदि ने सम्मान किया । इस अवसर पर संतश्री ने कहा कि शीघ़ ही बोर्डिंग हाऊस की संपत्ति का उपयोग समाज हित में आरंम्भ किया जाएगा ।

Next Post

प्रकृति और संस्कृति का सुंदर समन्वय है काव्य कृति ’मन की मंजरी’- डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा

Mon Apr 11 , 2022
गीतकार, कवियत्री सीमा जोशी की काव्यकृति मन की मंजरी का लोकार्पण उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में सुमधुर गीतकार, कवियत्री सीमा जोशी की निखिल प्रकाशन आगरा से प्रकाशित द्वितीय काव्यकृति मन की मंजरी का लोकार्पण चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. सतिन्दर कौर सलूजा के प्रमुख आतिथ्य एवं डॉ. हरिमोहन […]
kavya kriti vimochan