खोज निकाले पुलिस ने गुम हुए 119 मोबाइल

चोरी के जब्त मोबाइल के साथ एसपी व पुलिस कर्मी।

धारक खो चुके थे उम्मीद, मिलने पर खिले चेहरे

उज्जैन, अग्निपथ। सालों से गुम मोबाइल मिलने की आस खोज चुके धारको को सोमवार दोपहर पुलिस ने मोबाइल मिलने की खबर दी तो उनके चेहरे खिल उठे। 119 लोगों को एसएसपी ने मोबाइल लौटाएं हैं।

सायबर सेल पिछले 2 सालों से गुम हुए लोगों के मोबाइल खोज कर लौटाने का अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को 119 लोगों को पुलिस कंट्रोल रुम बुलाया गया और 2 से 3 साल पहले गुम हुए उनके मोबाइल लौटाये। लोगों ने मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी, लेकिन जैसे ही एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने उन्हे मोबाइल दिया उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

एसएसपी शुक्ला ने बताया कि मोबाइल तलाशने में सायबर सेल और आईटी सेल की भूमिका रही है। मिले मोबाइल की कीमत 11 लाख 90 हजार रुपये है।
इस अभियान में लगी टीम को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके चलते सफलता मिल रही है। 2020-2021 में टीम ने 222 मोबाइल ढूंढकर लोगों को लौटाये थे।

थाने में दर्ज कराये शिकायत

एसएसपी ने बताया कि अगर किसी को मोबाइल गुम होता है या कही छूट जाता है और वापस नहीं मिलता है तो अपने नजदीकी थाने में उसकी शिकायत दर्ज कराये और मोबाइल बिल के साथ अपना परिचय पत्र आईटी सेल या सायबर सेल आफिस में नाम-पते सहित उपलब्ध कराये। ताकि मोबाइल मिलने पर उसे संबंधित को लौटाया जा सके।

इनकी रही भूमिका

मोबाइल तलाशने में आईटी सेल प्रभारी एसआई प्रियंका शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी एसआई प्रतीक यादव, आरक्षक नितिन सिसौदिया, महिला आरक्षक सूर्यांशी चौहान, मनीषा मुकाती, रागिनी पांडेय, पूजा चौहान के साथ टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Next Post

शासकीय भूमि पर बने अवैध कार्यालय का मंत्री सारंग ने किया लोकार्पण

Mon Apr 11 , 2022
दो कोर्ट के स्टे आदेश का भी किया उल्लंघन नलखेड़ा, अग्निपथ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर एवं कलेक्टरों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। वहीं उनके ही मंत्री उनके आदेश को हवा में उड़ाते हुए शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर बनाए […]
nalkheda vishwas sarang inaugration 11 04 22