नशे के लिए रुपये नहीं दिये तो बेटे ने मां को ही उतार दिया मौत के घाट

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस को बरगलाने के लिए फांसी पर शव लटकाकर हो गया फरार

शाजापुर, अग्निपथ। नशा करने के लिए रुपये नहीं देने पर एक कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या के बाद आत्महत्या जताने के लिए मां को फंदे पर लटकाकर बाहर से घर का ताला लगाया और पड़ोसी को चाबी देकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार वारदात 10 अप्रैल की है। ग्राम पतोली निवासी सुरेश व्यास पिता नंदकिशोर व्यास उम्र 58 साल ने कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई उम्र 55 साल की मौत हो गई है। उसके गले में रस्सी बंधी हुई है और पुत्र लक्की घर पर ताला लगाकर पड़ोसी को चाबी देकर भाग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया।

जांच में पता चला हत्या

पीएम रिपोर्ट तथा जांच के आधार पर मामला हत्या का पाया जाने से धारा 302 आईपीसी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और संदेही की लगातार तलाश कर मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली टीआई अवधेश शेषा ने बताया कि आरोपी लक्की के द्वारा अपनी मां मृतिका लक्ष्मीबाई से नशे के लिए रुपयों की मांग की गई थी, जब मां ने रुपया नही दिया तो आरोपी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका कर फरार हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Post

तिहरा हत्याकांड: मोबाइल डाटा से मिला सुराग सूदखोरी में दिया हत्या को अंजाम, 2 की तलाश

Wed Apr 13 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नागर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का सुराग पुलिस को मिल गया है। सूदखोरी को लेकर पिता-पुत्र की हत्या के बाद वृद्धा को मौत के घाट उतारा गया था। 2 की तलाश में एक टीम भेजी गई है। कुछ से पूछताछ की जा रही है। हरिनगर में […]