मुम्बई/नागदा, अग्निपथ। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद द्वारा मुंबई के जुहू स्थित पांच सितारा होटल सी प्रिंसेस में बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड 2022 समारोह 9 अप्रैल को आयोजित हुआ। जिसमें नागदा की शासकीय छात्रावास अधीक्षिका सविता दुबे को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारत के अलग-अलग प्रांतों से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को चयनित कर इस अवॉर्ड शो में आमंत्रित किया गया। जहां इस अवार्ड शो में उन्हें बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इनके हाथों मिला अवार्ड
श्रीमती दुबे को यह अवार्ड पद्मश्री अनूप जलोटा, अंतर्राष्टीय मानव अधिकार परिषद के संस्थापक डॉ. सन्नी शाह, अयोजनकर्ता व प्रबंधक एड. साहिल शाह द्वारा दिया गया। इस अवॉर्ड शो में संगीत जगत फिल्म जगत व टीवी सीरियल के कई लोकप्रिय हस्तियां भी उपस्थित रहे जिनमें मशहूर फिल्मी गायक शान (शांतनु), गीत व भजन सम्राट अनूप जलोटा, स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल, टीवी कलाकार दीपशिखा, पारुल चावला, पारस नाथ, पौलमी घोष, एक्टर नासिर खान, एक्टर अमिता नाग्निय, नायरा बनर्जी, अदाकारा जया भट्टाचार्य सहित कई सिलेब्रिटीज सहित अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के मुख्य पदाधिकारी उस्थित रहे।
इन कार्यों के लिए मिला अवार्ड
श्रीमती सविता दीपक दुबे को यह अवार्ड उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों को देखते हुए दिया गया है जिसमें क्षेत्र के सामाजिक व जागरूकता आयोजन, महिला उत्थान के प्रयास, छात्रावास की बालिकाओं के बौद्धिक व शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां, शासकीय कार्यों के अतिरिक्त बालिकाओं के विकास व सुरक्षा के लिए नवीनतम प्रयास व समय-समय पर मार्गदर्शन व कार्यशालाओं सहित जागरूकता गतिविधियों जैसे सेवा कार्यों के चलते यह अवार्ड उन्हें दिया गया है।
पूर्व में भी मिल चुका है श्री राधाकृष्णन मेमोरियल सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के नागदा के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र शुक्ला (स्टेट प्रेजिडेंट) व राजेन्द्र झाला (डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट) द्वारा वर्ष 2018 में सविता दुबे का नाम उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री राधाकृष्णन अवार्ड मेमोरियल के लिए चयनित कर भेजा गया था जिसके उपरांत श्रीमती दुबे को श्री राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।