उज्जैन। यातायात पुलिस गुरुवार दोपहर कोयला फाटक चौराहे पर बाइक सवार एक वृद्ध को रोका था। नियम का उल्लंघन करने पर उसका 500 रुपये का चालान काटा था। वृद्ध ने पुलिसकर्मी को नकली नोट थमा दिया था। कोतवाली टीआइ अमित सोलंकी ने बताया कि आगर रोड पर स्थित कोयला फाटक चौराहे पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान नियम तोडऩे पर पुलिसकर्मियों ने इंदौर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति सीताराम राठौर को पकड़ा था।
नियम अनुसार उसका 500 रुपये का चालन बनाया गया था। राठौर ने 500 रुपये का नोट दिया जो नकली था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब बताया कि यह नकली नोट है तो राठौर ने दूसरा नोट दिया था वह भी नकली मिला। जिस पर पुलिसकर्मी राठौर को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे। जहां पूछताछ में उसने बताया कि वह किराना व्यापारी है उसके परिवार में शादी है जिसकी पत्रिका बांटने के लिए वह उज्जैन आया था।
दुकान पर किसी व्यक्ति ने उसे नकली नोट थमा दिए थे। पुलिस ने जांच के बाद वृद्ध के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की और उसे छोड़ दिया। टीआइ सोलंकी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ताजपुर के बदमाशों ने चुराई थी ट्राली
उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी से चोरी हुई ट्रेक्टर की ट्राली ताजपुर के बदमाशों ने चुराई थी। दोनों को गिर तार कर जेल भेजा गया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि 11 दिन पहले कृषि उपजमंडी से शैलेन्द्र मोदी की ट्राली चोरी हो गई थी। मामले में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ांगाले गये तो ट्रेक्टर से ट्राली को जोड़ते 2 युवक दिखाई दिये। फुटेज के आधार पर दोनों का सुराग तलाश गया तो पता चला कि ताजपुर के रहने वाले फारुख और शाहरुख है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ट्राली चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ताजपुर पहुंचकर सूनसान क्षेत्र से ट्राली और वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त किया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।