ग्रामीणों का आरोप थाना प्रभारी बोले बड़ी बात नहीं
जावरा, अग्निपथ। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव नवेली में मंगलवार देर रात कुछ लोगो ने शादी की बिनोली निकाली। उस मे से कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर के सामने ओर कई प्रतिष्ठित स्थानों पर खाली बियर की बोतलें फोड़ी ओर जमकर उत्पात मचाया। यह सब देख कर कुछ लोगो ने इनको समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने बहसबाजी कर झूठे मुकदमें में फ़साने की धमकी तक दे डाली।
पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बुधवार सुबह पुलिस को दी और शाम को गाँव के वरिष्ठ लोगों के साथ 20 से 30 लोग थाने पहुँचकर थाना प्रभारी को आवेदन दिया। लेकिन थाना प्रभारी ग्रामीणों से ही बहस करने लगे और बोले यह कोई बड़ा मामला थोड़ी है। अगर बड़ा मामला होता तो गाँव से इतने कम लोग थोड़ी आते शराब की बोतल फोडऩे से धार्मिक भावना कैसे आहत हो सकती है। थाना प्रभारी के बर्ताव से ग्रामीण ख़ासा नाराज़ हुए।
बता दे की जिन लोगों के ऊपर धार्मिक स्थलों पर व कई जगह शराब की बोतल फोडऩे के जो ग्रामीण आरोप लगा उन लोगो ने पहले भी कई बार गाँव का माहौल बिगाडऩे की कोसीस कर चुके इन शरारती तत्वों का पुलिस को पता भी हैं कि यह आए दिन शांति व्यवस्था भंग करने की कोसीस करते रहते उसके बावजूद भी पुलिस इन लोगो के पक्ष में ही खड़ी नजऱ आती है पुलिस पर भी सवाल उठता है कि आखिऱ इन लोगों पर कारवाई क्यो नही करती आखिऱ पुलिस पर किस का दबाव है।
कुछ दिन पूर्व में भी कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव सेमलिया में भी कुछ लोगो के खि़लाफ़ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था कि यह लोग देवी देवताओं के खि़लाफ़ नारे लगाते है गाँव मे उत्पाद मचाते है व गाँव मे जो शांति व्यवस्था बनी हुई उसे बिगाडऩा चाहते है।
कई सारे सवाल
- मन्दिर के सामने शराब की बोतलें फोडऩे का आखिऱ मक़सद क्या है?
- शादी में बिनोली निकालते हुए उत्पाद मचाना व भडक़ाऊ नारे लगाने के का कारण क्या कौन है इन सब के पीछे क्या यह उत्पाती लोग शांति व्यवस्था बिगाडऩा चाहते है।
- 10 दिन के अंदर दो गाँव मे सेम घटना मंदिरों को क्यो बना रहे टारगेट।
- पुलिस को सब पता होने के वावजूद शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाए शिकायत करने पहुँचे लोगो से ही क्यो बहस बाज़ी।
बोले ग्रामीण
हम ने थाने जाकर थाना प्रभारी से शिकायत की थी। थाना प्रभारी ने हमारी शिकायत सुनने के बजाए हम से ही आरोपियों जैसा बर्ताव किया जो कि गलत है। -इंदर सिंह डोडिया, ग्रामीण
पुलिस शरारती तत्वों को बचा रही है और जो शिकायत करने पहुँच रहे उन से आरोपियों जैसा बर्ताव किया जा रहा। पुलिस को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो गाँव का माहौल खऱाब करना चाह रहे हैं।
-अमर सिंह, ग्रामीण
इनका कहना
मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
-रविन्द्र बिलवाल, एसडीओपी जावरापहले भी आवेदन आया था जिसकी जांच चल रही है। नवेली के ग्रामीणों ने आवेदन दिया है उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
– बी,एल, भाभर थाना प्रभारी कालूखेड़ा