केरल की कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का डेमो दिया
उज्जैन, अग्निपथ। आने वाले दिनों में आपको उज्जैन शहर में सडक़ो पर ऑटोमैटिक रोबोट सीवरेज लाइन की सफाई करता हुआ दिख सकता है। नगर निगम का अमला फिलहाल इसी तैयारी में जुटा है। पिछले दो दिनों से केरल की एक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट का शहर में डेमो दे रही है। कंपनी ने नगर निगम को अपने प्रोडक्ट का कोटेशन भी दिया है। रोबोट की कीमत करीब 35 लाख रूपए है। इसकी खासियत यह है कि यह सीवर लाइन में 80 फिट गहराई तक जाकर जाम सीवर लाइन को साफ कर सकता है।
तमिलनाडू के कुछ युवा इंजीनियरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट इजाद किया। सीवर लाइन की गहराई में जहरीली गैस की वजह से श्रमिकों की मौत हो जाने की घटनाओं को रोकने में यह मशीन सफल रही लिहाजा केरल की बेंडिकूट कंपनी ने रोबोट का व्यवसायिक उत्पादन शुरू किया है।
ह कंपनी अपने प्रोडक्ट बेंडिकूट- 2.0 का अलग-अलग नगरीय निकायों में डेमो दे रही है। शनिवार को हनुमान नाके पर बेंडिकूट रोबोट का डेमो भी दिया गया। पीएचई के सीवर सेक्शन वाली टीम को इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। फिलहाल कंपनी के साथ इस मशीन को खरीदने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
रोबोट की खासियत
- बेंडिकूट 2.0 रोबोट आटिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है, इसमें पॉवर रोडिंग ऑपरेटर्स, पॉवर बकेट मशीन, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा लगा है।
- रोबोट में कैमरों 36 कैमरे लगे है, ये कैमरे सीवर लाइन के भीतर गहराई तक जाकर लाइन में लगे जाम की सही लोकेशन पता कर सकते है।
- रोबोट की ऑटोमेटिक भुजाए 80 फिट गहराई तक जाकर लाइन में फंसे कचरे को खींचकर बाहर निकाल सकती है।
- इसके अलावा इसकी भुजाएं पानी और हवा के प्रेशर से कचरे को डि-चोक भी कर सकती है।
- इस रोबोट को उपयोग करने की स्थिति में किसी भी सफाई श्रमिक को सीवर लाइन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उनकी जान को भी खतरा नहीं होगा।