बड़नगर, अग्निपथ| गीता भवन न्यास समिति द्वारा दो सफल नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की है। साथ ही एक देहदान उज्जैन में करवाया। शनिवार को उज्जैन के संतराम सिंधी कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय खेमू थनानी पिता महेन्द्र थनानी के निधन पर उनके मामा सुरेन्द्रजी द्वारा तरूण रोचवाणी मुस्कान ग्रुप उज्जैन एवं सुनिल माखीजा तथा श्रीमती मधु जयसिंघानी की प्रेरणा उपरांत नेत्रदान व देहदान की स्वीकृति दी। सूचना पर गीता भवन ट्रस्ट के नेत्रदान एवं देहदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) ने अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, सुभाष गुप्ते के सहयोग से नेत्रदान व देहदान प्रक्रिया को पूरा किया।
ताराबाई के नेत्रदान
इसी प्रकार रविवार को उज्जैन के ही अलखधाम कॉलोनी में रहने वाली 71 वर्षीय ताराबाई पति स्व. कांतिलालजी संघवी के निधन पर उनके पुत्र संजय संघवी ने मां के नेत्रदान की इच्छा जाहिर की। विक्रान्त जैन (जीवनदीप परिवार) व महेन्द्र नाहर उज्जैन की सूचना पर डॉ. ददरवाल ने ट्रस्ट की ओर से 171वें सफल नेत्रदान प्रक्रिया रात 1 बजे पूर्ण कराई।