किसानों का भुगतान नहीं होने पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

unhel congress gyapan 18 04 22

उन्हेल, अग्निपथ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विगत 25 दिनों से लंबित गेंहू के भुगतान को लेकर कलेक्टर के नाम उन्हेंल तहसील टप्पा कार्यालय पर ज्ञापन दिया एवं कार्यालय पर अधिकारियों की अनुपस्तिथि को लेकर तहसील कार्यालय के दरवाजे पर धरना देकर नारेबाजी की।

शाशन द्वारा सर्मथन मूल्य पर गेंहू खरीदी 25/3/2022 से प्रारंभ की गई है किसानों द्वारा 25 दिनों से अपनी उपज उपार्जन केंद्रों पर जाकर तोली जा रही है किंतु कृषको को आज दिनांक तक ऊपज का भुगतान नही हुआ है जिसके कारण किसान आर्थिक रुप से परेशान हो रहे है।

वर्तमान में सभी जगह मांगलिक कार्य प्रारंभ हो चुके है यदि कृषको को अपनी फसल का भुगतान नही मिलने से मजबूरीवश अपनी फसल बाजार एवं मंडीयो में कम दाम पर विक्रय करनी पड़ रही है एव वर्तमान में जिस धीमी गति से गेंहू की खरीदी की जा रही है ऐसे में किसान अपने स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि तक भी अपनी सारी ऊपज उपार्जन केंद्रों पर विक्रय नहीं कर सकेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर पटेल,सुधाकर विपट,दिनेश सोलंकी,गुड्डू कुरेशी,इंदरसिंह पीपवाद,मदनसिंह जादव,विनोद गाजी, शांतिलाल गाजी,द्वारकाधीश सोनी,अक्षय जैन,राजेन्द्र मोदी,मुकेश जायसवाल,लखन वर्मा,गनी खां,प्रकाश सलित्रा, तौफीक खां, प्रकाश नंदेडा, ओमप्रकाश आंजना,शकिर मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

Next Post

विपणन सहकारी संस्था कार्यालय में चोरों ने किया हाथ साफ

Mon Apr 18 , 2022
पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े फिर की वारदात थांदला, अग्निपथ। विपणन सहकारी संस्था कार्यालय में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 1 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ किया। चोरों ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए सबसे पहले संस्था के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा उसके बाद पूरी वारदात को अंजाम […]
Tala toda