संभागायुक्तऔर आईजी ने किया पड़ाव स्थल और यात्रा मार्ग का निरीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। 25 अप्रैल से आरंभ हो रही पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों का मंगलवार को संभागायुक्त संदीप यादव और आईजी संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचक्रोशी के सभी पड़ाव स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाए। इस साल यात्रा में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
118 किलोमीटर लंबी उज्जैन की पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन इस बार 25 से 29 अप्रैल के बीच होना है। 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पांच दिन की अवधि में उज्जैन के चारों और परिक्रमा करेंगे। पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया हो सके लिहाजा यात्रा आरंभ होने से पहले मंगलवार को संभागायुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पूरे यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हर साल आषाढ़ महीने में आयोजित होने वाली पंचक्रोशी यात्रा पर पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन को प्रतिबंध लगाना पड़ा था। अब कोरोना का संक्रमण लगभग समाप्त हो चुका है लिहाजा पिछले 2 साल से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने वाला प्रशासन ही पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों में जुटा है। पिछले लगभग एक महीने से पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियां की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत और शहरी क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पूरे पंचक्रोशी मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने में लगे है।
पिछले सप्ताह कलेक्टर आशीष सिंह ने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग और प्रमुख पड़ाव स्थलों का जायजा लिया था। मंगलवार सुबह संभागायुक्त संदीप यादव और आईजी संतोष कुमार भी कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग पर जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले। निरीक्षण की शुरूआत पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के मंदिर से हुई। इसी मंदिर से श्रद्धालु 5 दिन की पंचक्रोशी यात्रा की शुरूआत करेंगे। संभागायुक्त पिंगलेश्वर, त्रिवेणी शनि मंदिर, बिल्वकेश्वर मंदिर अंबोदिया सहित अन्य पड़ाव स्थलों पर पहुंचे।
संभागायुक्त ने दिए निर्देश
- सभी पड़ाव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये और कहा कि सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की सभी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जाए।
- विगत वर्षों की तुलना में इस बार यात्रियों को रूकने के लिये टेन्ट का एरिया बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
- टेन्ट एवं टॉयलेट की व्यवस्था 22 अप्रैल से पहले पूर्ण करने को कहा गया। पड़ाव स्थल की लेवलिंग का कार्य एवं मार्ग की झाडिय़ों की सफाई का कार्य लोनिवि अधिकारियों को यात्रा प्रारम्भ होने से पहले पूर्ण करने के लिए कहा गया।
- पड़ाव स्थल के अलावा विश्रांति स्थल पर भी पेयजल की व्यवस्था करने के लिये कहा गया, जहां पर यात्री गण कुछ देर के लिये रूकते हैं।
- संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि उंडासा में स्थित कुएं की सफाई भी प्राथमिकता से कर ली जाये।
- संभागायुक्त ने कहा कि सभी पड़ाव स्थल पर क्या-क्या व्यवस्था रहेगी, इसकी एक चेकलिस्ट भी बना ली जाये और चेकलिस्ट के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जायें।
- कलेक्टर ने पंचक्रोशी मार्ग में पडऩे वाले लगभग 58 से 60 मधुमक्खियों के छत्तों को चिन्हित कर उनको हटाने के लिये वन मण्डलाधिकारी को निर्देश दिये हैं।
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रत्येक पड़ाव एवं उप पड़ाव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 52 स्थाई एवं अस्थाई टंकियां रखने, नल जल योजनाओं को चालू करने एवं प्रत्येक 500 मीटर पर पेयजल उपलब्ध कराने को कहा है।