लोगों ने दो पहिया वाहन शोरुम पर की तोडफ़ोड़
उज्जैन, अग्निपथ। युवती ने दोस्ती से इंकार किया तो वर्ग विशेष के युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि देवासरोड टीवीएस शोरुम पर कुछ दिन पहले अपनी गाड़ी की सर्विसिंग के लिये कार्तिक चौक में रहने वाली युवती पहुंची थी। इस दौरान उसे अपना मोबाइल नंबर सर्विसिंग कार्ड पर लिखा। शोरुम पर काम करने वाले युवक शोएब ने उक्त नंबर अपने पास रख लिया और कॉल कर युवती पर दोस्ती का दबाव बनाने लगा।
उसने युवती का पीछा करना शुरु कर दिया था। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने दोस्ती से इंकार किया तो युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली। युवती ने भाई को मामले की जानकारी दी और थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस युवक की तलाश में शोरुम पहुंची तो वह फरार हो गया।
हिन्दूवादी संगठन का फूटा गुस्सा
वर्ग विशेष के युवक द्वारा युवती को दी गई धमकी की जानकारी हिन्दूवादी संगठन को लगी तो वह शोरुम पहुंच गये। उन्होंने युवक की हरकत और धमकी देने पर शोरुम में तोडफ़ोड शुरु कर दी। जानकारी लगते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। टीआई मनीष लोधा के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 341, 354 डी व 506 के तहत केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।