उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 4 जगह किया जनसंवाद
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन इलाकों में जनता से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की बात कही।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ऋषिनगर के भारत माता उद्यान में डॉ. यादव ने कहा कि हमें उज्जैन में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना होगा। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ उद्योग और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उज्जैन का विकास करना होगा। हमारे पास जो क्षमताएं और संसाधन हैं, उनका बेहतर उपयोग हमें करना चाहिये। उज्जैन के विकास के लिये आमजन से भी समय-समय पर महत्वपूर्ण सुझाव लिये जायेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद विकास मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, ओम जैन, संतोष व्यास, विवेक जोशी तथा स्वास्थ्य, एमपीईबी, पीएचई, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
उपलब्ध संसाधनों से आमदानी बढ़ाएं
जयसिंहपुरा में जन-संवाद कार्यक्रम में डॉ. यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में कई होटलें सिंहस्थ महापर्व के दौरान प्रारम्भ हुई। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने स्थानीय लोगों से उनके पास जो जमीन-जायदाद है, इनका सही तरीके से उपयोग कर आमदनी बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा पशुधन से दूध डेयरी व्यवसाय को विकसित करें। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अनुदान दिया जाता है। आमजन अपने बच्चों को परम्परागत कोर्सेस के साथ प्रोफेशनल कोर्सेस की ट्रेनिंग भी दिलवायें।
बारिश में पानी भरने की मिली शिकायत
विष्णुपुरा में मंत्री ने कहा कि विष्णुपुरा और आसपास के वार्डों के फ्रीगंज के समीप स्थित होने से भविष्य में इनका महत्व और बढ़ेगा। नये प्लेटफार्म बनाये जाने से आने वाले समय में माधव नगर रेलवे स्टेशन का महत्व बढ़ेगा तथा निरन्तर क्षेत्र के विकास के लिये कार्य किये जायेंगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वार्ड-37 में अक्सर बारिश के दौरान पानी भर जाता है। इसका निराकरण तथा चौराहे का सौन्दर्यीकरण भी किया जाये।
इस पर डॉ.यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी लोगों के आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रेमलता बेंडवाल, दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी आदि मौजूद थे।
शहर विकास के लिये हमें दूरगामी दृष्टि रखना होगी
दशहरा मैदान स्थित नगर निगम झोन कार्यालय में जन-संवाद कार्यक्रम में वार्ड-42, 44 और 52 के निवासी शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा से जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को जानने का मौका जन-संवाद कायक्रम से मिला है। उज्जैन के विकास के लिये हमें दूरगामी दृष्टि रखना होगी। उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ उद्योग को भी बढ़ावा मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि सन् 2028 के साथ-साथ 2040 के सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान बनाया जायेगा। उज्जैन में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये निरन्तर प्रयास किये जायेंगे।मंत्री डॉ.यादव द्वारा जन-संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर बुद्धिप्रकाश सोनी, संजय अग्रवाल, आनन्द खिंची, ओम जैन भी मौजूद थे।