उज्जैन, अग्निपथ। शादी का झांसा देकर इंदौर की छात्रा के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दुष्कर्म करने वाला एसएफ में जवान है और जबलपुर में पदस्थ है।
महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि इंदौर महिला थाना पुलिस ने पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के साथ होटल में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला जीरो पर दर्ज करने के बाद जांच के लिये भेजा है। मामले में प्रकरण कायम करने के बाद छात्रा के बयान दर्ज किये। जिसमें सामने आया कि निलेश पंड्या जबलपुर एसएफ में जवान है।
इंदौर में दोस्ती होने के बाद मार्च 2021 में वह महाकाल दर्शन के बहाने उज्जैन लाया था। जहां कोटमोहल्ला क्षेत्र की होटल में ले जाकर मांग में सिंदूर भरा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। लौटने के बाद उसने शादी करने और साथ रखने से इंकार कर दिया। टीआई गौतम के अनुसार निलेश की गिरफ्तारी के लिये एक टीम जबलपुर भेजी जाएगी।
तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। शोरुम पर गाड़ी सर्विसिंग के लिये आई युवती पर दोस्ती करने का दबाव बनाने और इंकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला पुलिस गिर त में आ गया।
माधवनगर थाना पुलिस ने 2 दिन पहले कार्तिक चौक में रहने वाली युवती की शिकायत पर आर्दशनगर नागझिरी में रहने वाले शोएब के खिलाफ छेड़छाड़ करने और तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। विदित हो कि युवती प्रायवेट जॉब करती है।
16 अप्रैल को उसने अपनी गाड़ी टीवीएस शोरुम पर सर्विसिंग के लिये छोड़ी थी। जिसके जॉब कार्ड से शोरुम कर्मी शोएब ने मोबाइल न बर देख अपने पास रख लिया था। जिस पर कॉल कर दोस्ती का दबाव बना रहा था। 18 अप्रैल को उसने युवती को रास्ते में रोक दोस्ती नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। युवती के भाई ने हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को बुला लिया था।