बच्चों की लड़ाई में पिता हुए आमने-सामने, बड़े भाई ने छोटे की चाकू से कर दी हत्या

बडऩगर, अग्निपथ। बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए झगड़ा इतने बड़े विवाद में बदल गया किए बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। मामला क्षेत्र के रसूलाबाद गांव का है। हत्या के बाद आरोपी फरार है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम रसूलाबाद में गुरुवार दोपहर राजोरिया परिवार सीताराम और महेश राजोरिया के बच्चे आपस में खेल रहे थे। इस बीच उनमें किसी बात पर झगड़ा हो गया। बच्चों का झगड़ा बड़ा तो परिवार के बड़े भी आमने-सामने हो गये। विवाद बढऩे पर बात हाथापाई और फिर हथियारों तक पहुंच गई। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चों के विवाद करने पर महेश ने अपशब्द कहे तो सीताराम भी मौके पर पहुंचा और दोनों में विवाद हो गया।

इस बीच महेश ने सीताराम पर पहले लकड़ी से हमलाकर दिया। पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान बड़े भाई सीताराम ने छोटे भाई महेश (27 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार सीधा सीने पर लगने से महेश की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए लेेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर 1:30 बजे हुए इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने धारा 302 में मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार बताया जाता है। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश का करीब पांच साल का एक बेटा ही है। जबकि आरोपी सीताराम के तीन बच्चे हैं।

Next Post

अफवाह पर न ध्यान दें, न अफवाह फैलाएं

Thu Apr 21 , 2022
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दी हिदायत रूनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। सोशल मीडिया का उपयोग करे परन्तु सावधानी से। बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट वायरल नहीं करे। आपकी एक गलत व भडक़ाऊ पोस्ट आपको मुसीबत में डाल सकती है। आप पर रासुका भी लग सकती है। इसलिए न […]
Badnagar runija shanti samiti baithak 21 04 22