शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दी हिदायत
रूनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। सोशल मीडिया का उपयोग करे परन्तु सावधानी से। बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट वायरल नहीं करे। आपकी एक गलत व भडक़ाऊ पोस्ट आपको मुसीबत में डाल सकती है। आप पर रासुका भी लग सकती है। इसलिए न तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायें और न उन पर ध्यान दें।
यह बाद भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कही। वे गुरुवार को रूनिजा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने मौजूद सदस्यों को कहा कि बगैर अनुमति कोई बी राजनैतिक, धार्मिक जुलूस नहीं निकाले। इसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी से ले। सोशल मीडिया पर सम्प्रदायिक वातावरण खराब करने वाली किसी पोस्ट या अन्य स्थान पर ऐसी किसी अफवाह की जानकारी लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
आने वाले त्योहारों ईद, अक्षय तृतीया को लेकर भाटपचलाना थाना अंतर्गत रूनिजा, माधोपुरा, गजनी खेड़ी, मसवाडीया व आस पास के ग्रामों की शांति समिति की संयुक्त बैठक में जनपद सदस्य प्रतिनिधि व अभिभाषक कुलदीप सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी डालने पर कार्रवाई के लिए उपलब्ध कानून की धाराओं के बारे जानकारी दी।
बैठक में मौलाना हमीद रजा मंसूरी, अनवर मंसूरी, गजनीखेड़ी सरपंच श्याम माली, रूनिजा-माधवपुरा सरपंच प्रतिनिधि कमल दास बैरागी, सरफराज, डॉ मांगीलाल पाटीदार, राजेन्द्र सिंह राठौर ने भी अपने विचार व सुझाव रखे। शांति समिति की बैठक में उप सरपंच सत्यनारायण चावडा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी, शरीफ शाह, राठौड़ समाज अध्यक्ष लाल चन्द राठौड़, चामुंडा न्यास समिति सदस्य मनोहरलाल मेहता, अजय चावड़ा, पाटीदार समाज पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, राजू शाह, जाकिर पटेल, कौटिल्यसिंह राठौर, योगेश पुरोहित, हाजी रजाक मंजूरी आदि उपस्थित थे। संचालन पत्रकार श्याम पुरोहित ने किया।