वृद्धा का गला दबाने के बाद लूटे से लाखों के आभूषण
उज्जैन, अग्निपथ। नागर परिवार के तिहरे हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। तीन हत्याओं में नाबालिग और उसकी मां की भूमिका के साथ लाखों की लूट का पता चलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग का पिता और उसका साथी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके है।
हरीनगर में रहने वाले नागर परिवार में शामिल मां सरोजबाई नागर (80), पुत्र राजेश (52) और पोते पार्थ (22) की जघन्य हत्या का 11 अप्रैल को खुलासा हुआ था। तिहरे हत्याकांड के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने हत्या में शामिल जयराम कुशवाह और दिनेश जैन को गिरफ्तार कर सात दिनों की रिमांड पर लिया। पूछताछ में उस वक्त चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जब पता चला कि हत्याकांड में जयराम का नाबालिग पुत्र और पत्नी सोनू भी शामिल थी और हरिनगर मकान से लाखों के आभूषण, 64 हजार नगद और दस्तावेज भी लूटे गये है।
दोनों इंदौर में थे, जिन्हे बुधवार देर रात गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपए के आभूषण और 64 हजार रुपये नकद बरामद किये गये वहीं ब्लेंक चैक और कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं। टीआई गगन बादल ने बताया कि नाबालिग पिता और उसके साथी के साथ इंगोरिया तक गया था। तीनों ने मिलकर पिता-पुत्र की आंख में मिर्ची झोंककर गला रेता था। इंगोरिया से आने के बाद जयराम की पत्नी उनके साथ हरिनगर पहुंची थी, जहां सरोजबाई का गला घोंटकर हत्या करने के बाद घर में रखे आभूषण, नगदी और दस्तावेज लूट कर इंदौर भाग निकले थे। जहां बजरंग नगर में किराये का मकान ले लिया था।
पत्नी को लिया रिमांड पर
टीआई बादल के अनुसार हत्या में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर हिरासत में लिये गये। मां-बेटे के साथ न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। मां को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया। रिमांड पर चल रहे दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
इंगोरिया पुलिस मांगेगी प्रोटेक्शन रिमांड
तिहरे हत्याकांड को 8 अप्रैल को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा 11 अप्रैल का हुआ। पिता-पुत्र को इंगोरिया में मारा गया था। जिसके चलते डबल मर्डर का मामला इंगोरिया थाना पुलिस ने दर्ज किया था। जीवाजीगंज पुलिस ने हरिनगर में हुई वृद्धा की हत्या में जयराम और दिनेश को गिरफ्तार किया था। अब इंगोरिया पुलिस दोनों को न्यायालय से प्रोडक्शन रिमांड मांगेगी। जेल से दोनों को पूछताछ के लिये थाने जे जाया जाएगा।