बडऩगर-उज्जैन मार्ग पर जीप ने मारी बाइक सवार परिवार को टक्कर
बडऩगर, अग्निपथ। अस्पताल में भर्ती बेटे को देखने दूसरे बेटा-बहू के साथ उज्जैन जा रही एक महिला की गुरुवार-शुक्रवार आधी रात को सडक़ हादसे में मौत हो गई। बाइक पर सवार महिला के बेटा-बहू भी गंभीर घायल हैं। हादसा बडऩगर-उज्जैन मार्ग पर सातवां मिल बस स्टैंड खरसौद खुर्द के पास हुआ। घटना के बाद से जीप का चालक फरार बताया जा रहा है।

इंगोरिया थाने के एएसआई दिनेश निनामा ने बताया कि ग्राम खरसौदखुर्द निवासीा राकेश मोगिया निवासी पत्नी किरण और मां रामकन्याबाई को लेकर गुरुवार रात्रि तकरीबन 12 बजे बाइक (एमपी 13 डीक्यू 5318) से उज्जैन भाई से मिलने उज्जैन हॉस्पिटल जा रहे थे। सातवां मिल बस स्टैंड के मोड पर पहुंचने पर तूफान गाड़ी (एमपी 13 वीए 4294) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उक्त बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रामकन्याबाई (50 वर्ष) की सिर फट जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। राकेश व उसकी पत्नी किरण गंभीर घायल हो गई।
जीप और चालक की तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे ओर गंभीर घायल पति पत्नी को डायल 100 से बडऩगर चिकित्सालय भेजा गया जहाँ से परिजन उन्हें उज्जैन निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए। जहां राकेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मृतक रामकन्याबाई का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा। तूफान जीप और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
मोड़ पर आए दिन होते है हादसे
शुक्रवार को जिस जगह यह हादसा हुआ वहां अंधा मोड़ होने से ब्लैक स्पॉट है। जहां आए दिन हादसे होते रहते है। गत माह ही गुजरात जा रही कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमे एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। सडक़ की दोनों ओर की साइड गहरी हो गई। जिससे क्रासिंग के दौरान वाहन नीचे उतर जाते हैं और पुन: सडक़ पर चढऩे के चक्कर मे असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।