उज्जैन, अग्निपथ। साप्ताहिक अखबार में पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों से भाजपा नेताओं द्वारा पैसे वसूलने की खबर छापने और मंडल अध्यक्ष से एक लाख की मांग करने वाले तथाकथित पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर्वतसिंह जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि साप्ताहिक अखबार में वार्ड क्रमांक 40 के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों से पैसे छीनने की खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें लिखा गया था कि अगले अंक में भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम और फोटो सहित खुलासा किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष होने पर वार्ड की के कार्यकर्ताओं के नाम से छपी खबर पर संज्ञान लिया तो अखबार प्रकाशित करने वाला शुभम परमार उनके पास पहुंचा। उन्होने कार्यकर्ताओं का नाम पूछा तो उसका कहना था कि अभी 50 हजार हजार रुपये दे दो। नहीं तो अगले अंक में खबर छपने के बाद एक लाख रुपये देना होंगे। उसके द्वारा गलत बाते कर डराने धमकाने का प्रयास किया जाने लगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद शुभम परमार के खिलाफ धारा 384 में प्रकरण दर्ज किया गया है।