पं.प्रदीप मिश्रा की झलक पाने को बेताब हुए अनुयायी

नाना परिवार से मिलने आए थे बडऩगर

बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के नगर आगमन आगमन की खबर सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से फैली वैसे ही अनुयायी, प्रशंसक, भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उत्सुकता के साथ वे पंडित मिश्रा की उपस्थिति वाले स्थल पर पहुंचे और उनकी झलक – दर्शन पाकर अपने आप में धन्य हुए।

यूं तो पण्डित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले महाराज के नाम से जाने, जाने लगे है। किन्तु आपको बता दे कि पण्डित मिश्रा का बडऩगर से गहरा नाता है। उनका ननिहाल बडऩगर के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार में है। जिसके चलते उन्होंने अपना बचपन यहां बिताया है। कुछ वर्ष पूर्व तिवारी परिवार द्वारा मनोहरजी तिवारी की स्मृति में आयोजित भागवत कथा में पं. मिश्रा ने ही कथा व्यास थे। तब पण्डित मिश्रा की इतनी ख्याती नही फैली थी। अब जबकि चहुँ और उनकी कथा हो रही है। ऐसे में नगर आगमन के बाद एक बार फिर उनके मुखारविंद से कथा कराने की चर्चा चल पड़ी है।

पुलिस को करना पड़ी मशक्कत

पण्डित मिश्रा का नगर आगमन हुआ तो बच्चे, युवा , महिला, बुजुर्गों की भारी भीड़ लग गयी । जो सभी उनकी झलक पाने को बेताब थे। ऐसे में जब वो तिवारी परिवार (अपने नाना) के निवास पर पहुंचे तो पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। भीड़ का ये आलम था की हर कोई उनकी झलक पाकर, दर्शन कर इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में यादों को सहेजने में लगा हुआ था। जिसके चलते उन्हे स्वयं तिवारी निवास में भीतर जाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। पहले तो उन्होंने बाहर परिसर से सभी का अभिवादन स्वीकार करना चाहा किन्तु लोगों की परेशानियों को देखते हुए वे मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे जहां से सभी का अभिवादन स्वीकार करने के बाद बमुश्किल जैसे-तैसे कमरे पहुंचे।

किया स्वागत – सत्कार , दिया आशीर्वाद

पण्डित मिश्रा का ननिहाल परिवार में शैलेन्द्र तिवारी, बबलू तिवारी, आशीष तिवारी सहित दिनेश शर्मा ऊंटवास, मीना विश्नवाणी आदि ने तिवारी परिवार की ओर से उनका पुष्प माला पहनाकर शाल, श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया। ज्ञातव्य है कि पण्डित मिश्रा शिव भक्ति की आराधना की वकालात के साथ धर्म जागृति की पताका फहरा रहे है। जिससे उनके अनुयायी, प्रशंसक, भक्त को लाभ मिल रहा है। ऐसे में उनकी प्रसिद्धि चरम पर है।

Next Post

कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित 765 भूखंड प्रशासन ने ढूंढ निकाले

Sat Apr 23 , 2022
कॉलोनाइजरों ने हितग्राहियों को नहीं दिए, अब असली हकदारों को मिलेंगे प्लॉट जावरा/रतलाम, अग्निपथ। जिले की विभिन्न कॉलोनियों में कमजोर आय वर्ग के ‘गुम हो चुके’ भूखंडों को प्रशासन ने खोज निकाला है। शासन के नियमानुसार गरीब परिवारों को बेचे जाना थे लेकिन कॉलोनाइजरों ने अब तक ऐसा नहीं किया […]