उज्जैन, अग्निपथ। अनादिकाल से चली आ रही पंचक्रोशी यात्रा में शिवरथ निरंतर 26 वर्षों से से धर्म जागृति हेतु निकाला जा रहा है। बीच में कोरोना महामारी के कारण पंचकोशी यात्रा नहीं होने से रथ का संचालन नहीं किया जा सका। इस वर्ष शिवरथ का पंचकोशी यात्रा में 27वॉ वर्ष हैं।
सेवा, शक्ति एवं समर्पण के लक्ष्य को धारण कर महालयेश्वर भागवत समिति एवं हनुमान भक्त मंडल, उज्जैन के माध्यम से शिवरथ आकर्षक साज-सज्जा के साथ इंदधनुषी सौंदर्य लेकर हजारो की तादाद् में पधारे यात्रियों के साथ निरंतर यात्रा मार्ग में पांच दिवस वैशाख कृष्ण दसमी से अमावस्या तक संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग में सम्मिलित रहेगा।
सोमवार को होगा रवाना
शिवरथ संयोजकद्वय पं. कुलदीप जोशी एवं रवि प्रजापत लोकेन्द्र श्रोत्रिय (बब्बू गुरू) ने बताया की 24 अप्रैल को सांयकाल 6 बजे वीर दुर्गादास मार्ग स्थित अमरकुटी से शिवरथ एवं सेवारथ रवाना हो गया जोकि गोपाल मंदिर पहुंचा। यहां रात्रि 8 बजे शिवरथ का पूजन एवं आरती पूर्व मंत्री एवं विधायक पारसचंद्र जैन एवं पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष एवं शिवरथ के संस्थापक अशोक प्रजापत द्वारा किया गया। आज 25 अप्रैल को प्रात:काल 6 बजे शिवरथ नागचंद्रेश्वर से पिंग्लेश्वर पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगा।
इस अवसर पर आशीर्वाददाता पू. गगन बापूजी, सेवारथ प्रभारी गोपाल सोनी, पृथ्वीराज सिंह चौहान (शैतान सिंह), एवं संयोजक रवि प्रजापत, समाजसेवक रामचंद्र प्रजापत (बडे भैया), प. गिरीश शर्मा, गणेश मिश्रा, मुकेशजी मथुरावाले, पं. ऋषि तिवारी, सुभाष जी जायसवाल, भगवानदास प्रजापत, चिंतामण भगत, कैलाश मिस्त्री, डॉ. सुनिल प्रजापत, पं. मुकेश गुरू, महाकाल, अरूण प्रजापत, निरंजन पाटीदार, चंद्रप्रकाश वकील धनखेडी, वैभव सोलंकी, अर्जुन ट्रेक्टर, राजमल चिमटावाला भरदी, जयसिंह ढोलकवाला, विष्णु अरोण्या, नारायण गुरू, आनंद नागर, सचिन नगरिया, आदि उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर समस्त धर्मप्राण जनता एवं सामाजिक-धार्मिक सस्थाओं से अपील कि हैं कि पचक्रोशी यात्रा में पधार रहे समस्त श्रृद्धालुओं का हृदय से स्वागत वंदन अभिनंदन करें एवं पंचक्रोशी यात्रियों से भी निवेदन है कि वे शिवरथ के साथ चले एवं प्रत्येक पडाव पर शिवरथ की महाआरती एवं होने वाले भजन-किर्तन में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
अपील करने वालों में छगनलाल चक्रवर्ती, शांतिलाल देतवाल, मोहन रायल, लीलाधर ब्रहम, अनिल प्रजापत, हरीश प्रजापत, रवि बाली, श्रीमती चंद्रकांता आचार्य, श्रीमती धनेश्वरी जोशी, श्रीमती कृष्णा चौहान (बैरागढ), पिंकी पाठक थांदला, श्रीमती कमला प्रजापत, मदनलाल गुप्ता, अनिल सोनी एवं समस्त महालयेश्वर भागवत समिति खत्रीवाडा। जानकारी मिडिया प्रभारी वीरेन्द्र चौहान ने दी।