थानों में पुलिस ने चलाई लाठियां लाइन में दागे अश्रु गैस के गोले

Ujjain police mockdrill 24 04 22

उज्जैन, अग्निपथ। खरगौन, दिल्ली के जहांगीरपुरी, राजस्थान के करौली में पिछले दिनों जिस तरह के घटनाक्रम हुए। उसके बाद अब उज्जैन पुलिस पर भी अलर्ट पर गई है। रविवार को न केवल पुलिस लाईन बल्कि उज्जैन जिले के प्रत्येक थाने में बलवा परेड की गई।

पुलिस लाईन में गन से अश्रु गैस के गोले छोड़ते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, इंगोरिया थाने में पुलिसकर्मी को लाठी चलाना सिखाते हुए एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, पुलिस का एक दल पत्थर चला रहा था, दूसरा पथराव का जवाब देकर नियंत्रण के गुर सीख रहा था।

रविवार की सुबह देवासरोड़ स्थित पुलिस लाइन में और लाईन के अलावा लगभग सभी थानों में कुछ इसी तरह की ड्रील की गई। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश है।

इन निर्देशों के बाद ही सभी थानों में उन्मादियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों को बकायदा ट्रेनिंग दी गई। प्रत्येक थाने में सीएसपी, एसडीओपी, एएसपी स्तर के अधिकारियों ने पहुंचकर बलवा ड्रील की जांच की। जिला स्तर पर अश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राईफल पार्टी और रिजर्व पार्टी का गठन किया गया है।

इन चारों ही पार्टियों में शामिल पुलिसकर्मियों को अधिकारियों ने उन्मादी भीड़ पर नियंत्रण करने के गुर सिखाए। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि कैसे भीड़ को कम नुकसान पहुंचाए, उन पर नियंत्रण किया जा सकता है। पुलिस लाइन में बलवा ड्रील अक्सर होती रही है, लंबे वक्त के बाद थाना स्तर पर भी बलवा ड्रील की गई है।

Next Post

10 ट्रक चालकों ने लगाया इंडस्ट्री को चूना

Sun Apr 24 , 2022
चिंतामण थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का अपराध उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर रोड़ स्थित अवि एग्रो इंडस्ट्री में ट्रक चालकों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है। अलग-अलग अवधि में इस इंडस्ट्री से डीओसी (सोयाबीन का भूसा) लेकर निकले ट्रकों के चालकों ने रास्ते में ही माल में […]