मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा उज्जैन की आवश्यक बैठक को प्रदेश महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव कर्मचारी नेता मुरारी सोनी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दत्तोपंत ठेंगड़ी, भारत माता एवं विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई ।

स्वागत भाषण प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनोखेलाल शर्मा ने दिए एवं संगठन का गीत जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी ने प्रस्तुत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पुरोहित ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश प्रदेश महामंत्री का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव दिलीप चौहान ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के निवास पर कर्मचारियों की समस्याओं पर लेकर 7 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश के कर्मचारियों की परिवारिक प्रोफाइल 99 0/0 अपग्रेड की जा चुकी है साथ ही विभाग बार कर्मचारियों की वेतन, पद, को लेकर विसंगतियो की समीक्षा, डी.ए के एरिया, आर्थिक मामलों को लेकर समीक्षा कराई जावेगी एवं वित्तीय की व्यवस्था कर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को निराकरण की घोषणा की जावेगी।

आगे कर्मचारी नेता मुरारी सोनी ने बताया कि विभागों के निजीकरण का घोर विरोध किया गया, साथ ही विनियमित कर्मचारियों की प्रोफाइल ऑनलाइन अपडेट हो गई है एवं विभिन्न विभागों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर शीघ्र ही विनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। दिनांक 8 अप्रैल को सामान्य प्रशासन विभाग सचिव द्वारा निकाले गए पत्र पर उज्जैन संभागायुक्त को निर्देशित किया गया है कि संभाग में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर शीघ्र विनियमित कर्मचारियों को रिक्त पद पर नियमित करेगी।

आभार जिला अध्यक्ष मनोहर इस अवसर पर संभागीय सचिव राम सिंह बनिहार, प्रभाकर त्रिपाठी, अन्नपूर्णा जयसवाल घटिया तहसील अध्यक्ष राजीव सिंह सेंगर, कोठी महल तहसील अध्यक्ष आदर्श कुमार जामगड़े, उज्जैन ग्रामीण तहसील अध्यक्ष त्रिलोक बेनल, घनश्याम जोशी, स्वास्थ्य विभाग समिति के जिला अध्यक्ष एमआर मंसूरी, सचिव नवीन कुमार पंड्या, शिक्षा विभाग समिति के जिला अध्यक्ष कैलाश बारोट, संगठन मंत्री कजोड़ मल मिमरोट, संतोष सोलंकी, शाजापुर से सुरेश पाठक, सुरेश परमार, राजेंद्र बारूपाल, उदय भान सिंह यादव, संदीप पाटिल नरेंद्र पंडित आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

हम चुप रहेंगे (25 अप्रैल 2022)

Sun Apr 24 , 2022
मुस्कान … अपने डेल्टा जी की आदत है। हमेशा मुस्कुराते रहना। उन्होंने 118 किलोमीटर की यात्रा में बाकी सभी के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। बिल्वेश्वर महादेव मंदिर की घटना है। 7 जिलो के मुखिया, अल्फा जी, उम्मीद जी और अपने कप्तान, अपनी-अपनी चरण- पादुका उतारने में लगे थे। […]