फोरलेन हाईवे पर बीच रास्ते में आए मवेशी की वजह से गई युवक की जान

भीम आर्मी संगठन के प्रमुख स्वागत रैली में बाइक सवार हादसे का शिकार

हादसे का वायरल वीडियो

सागर, अग्निपथ। शहर की गलियों में आवारा घूमने वाले मवेशियों से परेशान प्रदेश के हर नगर के रहवासी होंगे। हाल ही में कैसा वीडियो सामने आया है जिसमें फोरलेन हाईवे पर बीच रास्ते में आए मवेशी के कारण एक बाइक सवार युवक की जान चली गई।

दरअसल भीम आर्मी संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए संगठन के कुछ युवा रैली निकालते हुए भोपाल रोड पर जा रहे थे। रैली रैली में एक बाइक पर सवार दो युवा भी नारे लगाते हुए तेज रफ्तार से फोरलेन हाईवे पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से उनकी बाइक के सामने एक गाय आ गई और गाय से टकराकर बाइक सवार युवक बीच रास्ते पर गिर पड़े। उसी वक्त पीछे से आ रही एक चौपहिया गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जैसीनगर मार्ग पर हुए इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में सत्ता सेमाढाना निवासी शैलेंद्र (18) पुत्र कलू अहिरवार की मौत हो गई। बाइक उसका दोस्त चला रहा था।

बताया जा रहा है की कार की चपेट में आने से शैलेंद्र करीब 20 फीट तक घिसटता हुआ चला गया। उसके साथियों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Next Post

वाह मेरे देश के अन्नदाता...

Mon Apr 25 , 2022
हे मेरे देश के अन्नदाताओं जय-जय कार हो तुम्हारी। तुम अपने परिश्रम में चाहे सर्दी हो या बरसात कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हो। भारत के अन्नदाताओं तुम 138 करोड़ की विशाल जनसंख्या वाले अपने ही देश को अनाज की आपूर्ति तो कर ही रहे हो साथ ही दुनिया की खाद्य […]
Arjun ke baan 26 04 22 Dainik agnipath