सदावल मार्ग पर ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौत

हादसे के बाद खेत में पलटा, चालक भाग निकला

उज्जैन अग्निपथ। सोमवार-मंगलवार रात सदावल मार्ग पर कोयले की चूरी से भरे ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन खेत में पलटी खा गया।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मोहनपुरा- भैरवगढ़ मार्ग पर ग्राम सदावल में देर रात उज्जैन से बायपास होते हुए इंदौर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक ट्रक पीबी 06 एन 9972 ने अपनी रफ्तार की चपेट में 2 बाइक सवारों को ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई थी। चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन अनियंत्रित होने के बाद खेत में पलटी खा गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था।

मृतकों की पहचान अर्जुन पिता प्रभुलाल (25) निवासी एकता नगर नानाखेड़ा और नरेन्द्र पिता लक्ष्मणसिंह (23) निवासी शाजापुर के रुप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह परिजनों ने बताया कि अर्जुन अपने मामा भैरुलाल के बेटे की शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था।

वहीं नरेन्द्र के परिजनों का कहना था कि वह भी सदावल में अपने मामा भीमसिंह के बेटे की शादी में शामिल होने के लिये आया था। उसकी 2 माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर दोनों के शव परिजनों को सौंपे। ट्रक नम्बर के आधार पर चालक की तलाश जारी है। मामले में मर्ग कायम किया गया है।

घायल एएसआई की 12 दिन बाद मौत

उज्जैन अग्निपथ। अंबेडकर जयंती पर हुई दुर्घटना में घायल एएसआई की मंगलवार को मौत हो गई। घटना के बाद से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल थाने पर पदस्थ एएसआई रामहित पिता महादेव विश्वकर्मा (51) भैरवगढ़ के रहने वाले थे।

अंबेडकर जयंती पर राघवी में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल तेजनकर में भर्ती किया था। सिर में गंभीर चोंट लगने में उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। मंगलवार दोपहर उनकी सांसे थम गई। ड्यूटी कम्पाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। जांच राघवी थाना पुलिस को सौंपी जाएगी। दुर्घटना के बाद मामले में संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

Next Post

राष्ट्रीय कवि प्रदीप के नाम से भ्रामक वीडियो डालकर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित

Tue Apr 26 , 2022
बेटी मितुल ने जताई नाराजगी बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान। यह गीत वर्षो पूर्व ही नगर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि प्रदीप ने रच दिया था। तब शायद संसार इतना नहीं बदला था। किन्तु वर्तमान संदर्भ में सोशल […]
kavi Pradeep controversy 26 04 22