यंग इंडिया के बोल सीजन-2 प्रतियोगिता के माध्यम से संभाग और जिला स्तर पर चुने जाएंगे युवा प्रवक्ता

Youth congress press conference 27 04 22

उज्जैन, अग्निपथ। युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल सीजन 2 आज उज्जैन में पत्रकार वार्ता के माध्यम से लांच किया गया है।

भारतीय युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता मध्यप्रदेश प्रभारी पराग शर्मा बुधवार को उज्जैन पहुंची जिन्होंने शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल जो की एक भाषण प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे हंै। 2021 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आये थे जिन्हें अलग अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज प्रदेश व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है।

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इक_ा की जाएगी जिसकी आखिरी तारीख 31मई 2022 है। वही दूसरे चरण में जून के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जीतने वाले प्रथम 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा।

तीसरे चरण में जुलाई के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमें प्रथम 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा। पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो की दिल्ली में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी चयनित प्रतियोगी उसमे हिस्सा लेंगे जिसमे जीतने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा ।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि कहा “भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा एक पूरा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लांच किया गया है यह प्रदेश के युवाओं हेतु प्रवक्ता बनने का एक स्वर्णिम अवसर है और इस कर्यक्रम को सफल बनाने हेतु हम उज्जैन जिले में पूरा प्रयास करेंगे ताकि उज्जैन से शहर व ग्रामीण स्तर सेअच्छे प्रवक्ता चयनित होकर प्रदेश स्तर तक व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता में भाग लेकर उज्जैन का नाम गोरांवित करे।

युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, प्रदेश प्रवक्ता इरफान शेख, प्रदेश सचिव नरेंद्र मालवीय, उज्जैन जिला प्रवक्तागण चिराग खत्री, वासुदेव शर्मा, घटिया विधनसभा के अध्य्क्ष जावेद पटेल, मुख्तियार हुसैन, रवि यादव, यशवंत चौहान, अंकित यादव, चेतन उपाध्याय, हर्षल पटेल, शाकिर खान, नवीन बल्दिया, सय्यद बिलाल, नाजिम कुरैशी, मनोहर सिंह, ईशान राजपूत, मिथुन यादव आदि उपस्थित रहे।

Next Post

श्री महाकालेश्वर को प्रयोगशाला न बनाए मंदिर प्रशासन

Wed Apr 27 , 2022
शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी, अब पुतला दहन होगा उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मन्दिर में देश-विदेश से प्रतिदिन आने वाले हजारों-हजार श्रद्धालुओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन के प्रशासक गणेश धाकड़ द्वारा बार बार […]
mahkal mandir shivsena gyapan 27 04 22