बेटियों ने उठाया योग के प्रचार का बीड़ा

Yoga vikram university 27 04 22

विक्रम विवि दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला की छात्राओं ने बच्चों को सिखाया योग

उज्जैन। विक्रम विश्विद्यालय की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में योग शिक्षा ग्रहण करने वाली बेटियों ने योग के प्रचार-प्रसार का बीड़ा उठाया है। योग शिक्षा अध्ययन करने वाली बालिकाओं ने क्षीरसागर स्थित सन ब्लूम स्कूल में 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर न केवल छोटे बच्चों बल्कि उनके टीचर्स को भी योग मुद्राओं की जानकारी दी और इनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।

दर्शन शास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डा. एस.के. मिश्रा के मागदर्शन और योग अध्यापिका डा. बिंदू सिंह पंवार के नेतृत्व में 7 दिनों तक हर रोज एम.ए. योग शिक्षा की छात्राओं ने सुबह 9 से 10 बजे के बीच योग शिविर आयोजित कर कक्षा तीसरी से आठवीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया। इन बालिकाओं ने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रशिक्षित किया ताकि वे सतत रूप से विद्यार्थियों से योग करवाते रहे।

एम.ए. योग शिक्षा की विद्यार्थी पारूल शेखावत, वैष्णवी बारोड़, वंदना पाटीदार, वर्षा शर्मा, सिमरन मालवीय, स्नेहा सुलानिया, मुस्कान बकलोदिया और मुस्कान पिलोदिया ने पूरे एक सप्ताह तक योग शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस शिविर के समापन अवसर पर बालिकाओं ने बताया कि इस तरह के शिविर भारतीय प्राचीन जीवन पद्धति के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करते है, साथ ही छोटे बच्चों में उत्साह का संचार करते है।

Next Post

सीए को आईआईए से कोई खतरा नहीं-मिश्रा

Wed Apr 27 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। सीए संशोधन अधिनियम से सीए के भविष्य को कोई खतरा नहीं है, सीए को अपने आप को अपडेट रखना पड़ेगा और नई तकनीकों को अपनाना पड़ेगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उक्त बात सीआइआरसी की ओरियंटेशन कार्यशाला में प्रेसिडेंट देबाशीष मित्रा ने कही। गौरतलब है की दी […]
charterd accountant karyashala 27 04 22