चांदी की मूर्तियां, मोबाइल फोन, एलसीडी, लैपटॉप, बाइक सहित अन्य सामग्री जप्त
देवास, अग्निपथ। जिले के बागली, कांटाफोड़, चापड़ा आदि स्थानों के पर पिछले दिनों मंदिरों व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर चोरी की वारदातें हुई थी। चोरी की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन बागली थाना प्रभारी की अध्यक्षता में किया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीक के माध्यम से लगभग एक दर्जन नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की।
इन घटनाओं में 5 फरवरी की दरमियानी रात उदयनगर मुख्य चौराहे स्थित जैन मंदिर की दान पेटी व चांदी की मूर्तियां चोरी गई थी। इसी प्रकार 5 फरवरी को ही दो ज्वेलरी की दुकानों का ताला तोड़ा था। 24 अप्रैल को हाटपीपल्या की दो दुकानों की शटर उठाकर चोरी की गई थी। इसी प्रकार 26 फरवरी को चापड़ा हाईवे पर मां अन्नपूर्णा मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की शटर उठाकर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की चोरी की गई। 28 फरवरी को पानीगांव थाना क्षेत्र के कांटाफोड़ के तीन ज्वेलर्स के यहां दुकानों का ताला तोडकऱ चोरी की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस दौरान बरोठा एवं इंदौर में चोरी की अन्य घटनाएं भी शामिल हैं। चोरी का मुख्य आरोपी भटकुंड हाल टांडा जिला धार निवासी 26 वर्षीय कालू पिता पहाड़सिंह है। चोरों द्वारा सुने मंदिरों में रात को ताला तोडकऱ मूर्तियां व अन्य सामान चोरी किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास 3 चांदी की मूर्तियां, 41 मोबाइल फोन, 1 एलसीडी, 3 लैपटॉप, 1 मॉनीटर, 3 मोटरसाइकिल जप्त किया है।
वहीं कालू पिता पहाड़सिंह निवासी पाड़ाबांधा थाना टांडा जिला धार, लखन पिता लालसिंह निवासी भील अमला, अंकर पिता शकरू निवासी भटकुंड सोनकच्छ हाल निवासी टांडा जिला धार को गिरफ्तार किया है।
10 हजार इनाम की घोषणा
बागली थाना प्रभारी दीपक यादव, उप निरीक्षक लोकेश कुशवाह, दीपक मालवीय, सहायक उप निरीक्षक देवीसिंह निनामा, आरक्षक धर्मेंद्र, दीपकसिंह कुशवाह, महेश सिसौदिया, राजू मुजाल्दा, आशीष मकवाना, मुकेश रावत, भूपेश बरमन, सुनील, प्रधान आरøत सचिन चौहान, गीतिका कानूूनगो, आरक्षक शिवप्रतापसिंह सेंगर सायबर सेल देवास द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।