भीड़ भरे बाजार से लाखों का बैग ले उड़े

कार में रखा था नोटों से भरा बैग, दौलतगंज घी मंडी में वारदात, चालक को दिया था झांसा

उज्जैन, अग्निपथ। नोट गिरने का झांसा देकर गुरुवार दोपहर बीच बाजार से 2 बदमाश पौने पांच लाख रुपये से भरा बेग लेकर भाग निकले। कैमरे में बदमाशों के 2 अन्य साथी भी दिखाई दिये है। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

झारड़ा में रहने वाला अखिलेश पिता कैलाशचंद्र जयसवाल (40) कोल्ड्रिंग्स का कारोबार करता है। दोपहर में वह कार में सवार होकर अपनी मां उषा जयसवाल, पुत्र अर्थव और चालक कौशलदास के साथ खरीदी करने दौलतगंज घी मंडी में नाकोड़ा कोल्ड्रिंग्स पर आया था। कार से उतरकर अखलेश नाकोड़ा शॉप पर चला गया। जहां उसने कोल्ड्रिंग्स का आर्डर दिया और चालक कौशल से कार में रखा बेग लाने को कहा।

fariyadi vyapari 28 04 22
लुटा व्यापारी

चालक ने जैसे ही अगली सीट पर रखा बेग देखा गायब था। जिसमें 4 लाख 70 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। बेग गायब होने से हडक प मच गया। कार में बैठी मां और चालक 2 युवको की झांसे में आकर बेग गवां बैठे थे। क्षेत्र में अधिकांश व्यापारी अखलेश से परिचित थे, उन्होने महाकाल थाना पुलिस को बेग चोरी होने की सूचना दी। पड़ताल के लिये एसआई राजेन्द्र जाधव, एएसआई संतोष राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे।

एक ने दिया झांसा, दूसरा ले भागा बेग

बेग गायब होने के बाद मां उषा और चालक कौशल ने बताया कि कार गणेश मंदिर के पास पार्क की थी। गर्मी होने पर कांच खोल लिये थे। उसी दौरान एक युवक चालक साइड आया और उसने कहा कि आपके पैसे गिर गये है। चालक और पीछे सीट पर बैठी उषा जयसवाल ने बाहर झांक कर देखा तो जमीन पर 10 और 20 का नोट पड़ा था। चालक उठाने के लिये उतरा, तभी दूसरी साइड से आये बदमाश ने कार में हाथ डालकर रुपयों से भरा बेग उठाकर दौड़ लगा दी। अखलेश मां और चालक की बात सुनकर सन्न रह गया था।

कैमरे में दिखे चार बदमाश

वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरु किये। गणेश मंदिर के समीप मिर्ची की दुकान पर लगे कैमरे में झांसा देने वाला और बेग उठाने वाला कैद दिखे, वहीं उनके पीछे 2 अन्य बदमाश भी साथ भागते देखे गये। घी मंडी में वारदात करने के बाद चारों तोपखाना क्षेत्र की ओर गये है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने पूरी वारदात को रैकी करने के बाद अंजाम दिया है। पुलिस चालक से भी पूछताछ कर रही है।

इंदौर जाना था खरीदी करने

अखलेश ने बताया कि कोल्ड्रिंग्स का शॉल्टेज चल रहा है। वह घर से पैसे लेकर उज्जैन-इंदौर से खरीददारी के लिये निकला था। नाकोड़ा से माल लोड़ करने के बाद उसे इंदौर जाना था। जहां कोल्ड्रिंग्स के साथ अन्य सामान की खरीददारी करना थी।

इनका कहना

लाखों रुपये से भरा बेग चोरी होने के मामले में कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। कुछ फुटेज मिले है, लेकिन स्पष्ट नहीं है। जल्द वारदात करने वालो का सुराग लगा लिया जाएगा।

– मुनेन्द्र गौतम, टीआई महाकाल

Next Post

भस्मारती वेबसाइट फेल, नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन

Thu Apr 28 , 2022
13 मई तक लाइन ओपन होने के बावजूद एक दिन बाद की भी नहीं मिल पा रही अनुमति उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की भस्मारती का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले गुरुवार को खासे परेशान हुए। जानकारी में आया है कि मंदिर की आनलाइन वेबसाइट में खराबी आ जाने के कारण लोगों […]
bhasmarti भस्मारती