कलेक्टर के निर्देशों की अवेहलना
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर सहित जिले में भूमाफिया एवं दबंगों द्वारा शासकीय भूमियों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गत दिनों आगर कलेक्टर ने बैठक में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। इस आदेश के 1 सप्ताह बाद भी स्थानी प्रशासन ने शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर शर्मा द्वारा पूरे जिले में शासकीय भूमियों पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आम जनमानस में चर्चा है कि कलेक्टर के आदेशों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी घोलकर पी जाते हैं।
शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त
नगर में शासकीय व मठ मंदिरों की भूमि पर कब्जा कर बेचने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त है
नगर में मुख्य मार्ग से लगाकर ग्रामीण मार्गो पर स्थित शासकीय जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर बेशकीमती भूमियों को बेच दिया है या उन पर निर्माण कर कब्जा कर लिया है। उक्त शासकीय जमीनों पर कब्जे की जानकारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को होने के बाद भी लक्ष्मी की खनक के आगे उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में स्थानीय अधिकारी मुकदर्शक बनकर इन भू माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
कलेक्टर ने वाहवाही लूटने के लिए दिया था आदेश ?
21 अप्रैल को राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में शासकीय जमीनों को चिन्हित कर भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराने के कलेक्टर के आदेश पर क्षेत्र में अमल न होने के चलते नगर में जन चर्चा है कि जिला कलेक्टर द्वारा सिर्फ पूरी वाहवाही लूटने के लिए ही भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। अगर कलेक्टर कार्रवाई कराना चाहते तो प्रतिदिन स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की मानिटरिंग करते। लेकिन कलेक्टर भी निर्देश देने के बाद अपने निर्देशों का पालन कराने भूल गए।
नगर में है शासकीय भूमियों के कई चर्चित मामले
नगर में शासकीय जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने की खबरें प्रतिदिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रहे हैं नगर की बेशकीमती भूमिया भू माफियाओं के चुंगल में हैं नगर में शासकीय भूमिया सर्वे क्रमांक 272, 267,249, 204/1 व 204/3 के चर्चित मामले होकर प्रतिदिन अखबारों की सुर्खियां बने हुए हैं लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं भूमाफियाओं की मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई जिम्मेदारों द्वारा नहीं की जा रही है इसी के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है वहीं प्रशासन की भी आम जनता की नजरों में किरकिरी हो रही हैं।