रक्षासूत्र काउंटर कर्मचारियों के पास से मिले 13 सौ रुपए, पंडितों की जांच जारी
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क तिलक-रक्षासूत्र काउंटर पर शनिवार की दोपहर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने औचक दबिश देकर काउंटर में बैठे मंदिर समिति के दो कर्मचारियों को रंगे हाथों दान राशि जेब में डालते हुए पकड़ा। दोनों कर्मचारियों की जेब से 1300 रुपए बरामद किए गए हैं। कार्रवाई को बड़े ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया था।
महाकालेश्वर मंदिर में शनिश्चरी अमावस्या के स्नान के बाद बड़ी संख्या में पंचक्रोशी यात्री भगवान महाकाल के दर्शन को आए थे। दर्शन करने के उपरांत ओंकारेश्वर मंदिर के पेड़ के नीचे स्थित मंदिर के तिलक-रक्षासूत्र काउंटर से श्रद्धालु तिलक और रक्षा सूत्र बंधवा रहे थे और अपनी ओर से दान भी कर रहे थे। लेकिन यह दान काउंटर पर बैठे मंदिर समिति के कर्मचारी गोपाल जोशी और संतोष पाठक इनको दानपेटी में ना डालकर अपनी जेब में तो रख ही रहे थे।
इसके साथ ही पास में रखे अपने झोलों में भी डाल रहे थे। पंचकोशी यात्रियों की भीड़ देखकर दोपहर 3.30 बजे के लगभग मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, लोकेश वर्मा सहित सुरक्षाकर्मी अचानक तिलक काउंटर पर पहुंचे और दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया।
दान पेटी की जगह जेब में डाले रुपए
नि:शुल्क तिलक-रक्षासूत्र काउंटर पर बैठे मंदिर समिति कर्मचारी गोपाल जोशी और संतोष पाठक के जेब की तलाशी सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने ली तो दोनों जेब और झोलों से 1300 रुपए निकले। इसके साथ ही पास ही बैठे दो अन्य पंडितों की भी जांच की गई। जांच उपरांत प्रशासक श्री धाकड़ ने गोपाल जोशी और संतोष पाठक को मंदिर कार्यालय तलब किया।
पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ पहले भी मंदिर समिति के इन दोनों कर्मचारियों और वहां बैठे पंडितों को चेतावनी दे चुके हैं कि दान का आया हुआ पैसा दान पेटी में डाला जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में फिर से तिलक काउंटर पर बैठे मंदिर समिति के कर्मचारी दान में आया हुआ पैसा अपनी जेब में डालने लगे। बताया जाता है कि मंदिर में कर्मचारियों के अलावा वहां पर नियुक्त किए गए पंडितों के कार्यकलापों की जांच की जा रही है।
इनका कहना
तिलक-रक्षासूत्र काउंटर के औचक निरीक्षण के दौरान दोनों कर्मचारियों के पास से दान के रुपए बरामद किए गए हैं। कर्मचारियों को वहां से हटाया जा रहा है।
-गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति