उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल्स मजदूर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन करवाने एवं अपने भुगतान को शासन से जमा करवाने हेतु 66 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किंतु शासन की हठधर्मिता एवं गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण वृध्द मजदूरों के स्वास्थ्य को देखते हुए 1 मई शाम को 5 बजे हवन एवं सद्बुध्दि यज्ञ का आयोजन कर धरना समाप्त किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मजदूरों का सम्मान किया जाएगा।
मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री हरिशंकर शर्मा ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होना स्वीकार कर अपनी स्वीकृति दे दी है।
संघ के कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे ने श्रमिकों से अपील की है कि वे 1 मई को शाम 5 बजे धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हों। उल्लेखनिय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्व सचिव एवं कलेक्टर उज्जैन को अवमानना के मामले में 4 सप्ताह का नोटिस जारी किया है।